MP Abkari Constable Answer Key 2023 Download: यहां से चेक करें आबकारी आरक्षक की उत्तर कुंजी | Abkari Answer Key Link

MP Abkari Constable Answer Key 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की (MP Excise Constable Exam Answer Key) आज 28 फरवरी को रिलीज कर दी गई है. MP Abkari Answer Key एमपीइएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जारी हुई है. कैंडिडेट एमपी आबकारी विभाग की आरक्षक भर्ती की उत्तर कुंजी रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हमनें नीचे MP Excise Constable Answer Key Download करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया हैं.

MP Excise Constable Answer Key 2023 Direct Link

आबकारी आरक्षक की ऑफिसियल उत्तर कुंजी पर भर्ती मंडल ने ऑब्जेक्शन लगाने की सुविधा भी दी है. यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर आपत्ति है, तो वह 50 रुपए प्रति प्रश्न के लिए भुगतान कर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है. आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 28 फरवरी से 2 मार्च 2023 निर्धारित की गई हैं. 2 मार्च के पश्चात आपत्ति दर्ज कराने का लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा.

आबकारी आरक्षक परीक्षा का आयोजन 20 से 26 फरवरी तक किया गया था. इसके लिए एग्जाम सिटी 12 फरवरी को उपलब्ध कराई गई थी, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 पहले उम्मीदवारों को मिले थे. परीक्षा में बैठने हेतु देशभर से कुल 3.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था.

मध्य प्रदेश आबकारी आरक्षक भर्ती के जरिए आबकारी विभाग में रिक्त कुल 462 पदों को भरा जाएगा. इसमें सीधी भर्ती के तहत 313 पदों और बैकलॉग भर्ती के तहत 149 पदों को भरा जाना स्वीकृत हैं. महिला और पुरुष दोनों को इस भर्ती के जरिए आरक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा.

MP Excise Constable Vacancy 2023 Detail
Category Direct Vacancies Backlog Vacncies
UR 79 00
EWS 32 00
OBC 87 14
SC 51 58
ST 64 77
Total 313 149
462 Posts

MP Abkari Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check MP Abkari Answer Key 2023)

  1. MP Abkari Vibhag Answer Key Check करने के लिए peb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English को सेलेक्ट कर Online Question Objection MP Excise Constable पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Excise Constable पर प्रेस करें.
  4. अब रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर ‘Login’ का बटन दबाएं.
  5. MP Abkari Answer Key 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.

MP Abkari 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-12-2022
Application Last Date 29-12-2022
Exam Date 20 to 26 February 2023
Exam City Release Date 12-02-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 28-02-2023

MP Abkari 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Revised Vacancy Notification PDF Download
Admit Card Download Click Here
Answer Key Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment