MP Varg 1 Result 2024 Released, Check Score Card And Cut Off Marks For All Subject: यहां से चेक करें एमपी वर्ग 1 का रिजल्ट

MP TET Varg 1 Result 2024: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित हाई स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट (HSTST)- 2023 वर्ग 1 भर्ती के रिजल्ट (Varg 1 Result) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. वर्ग 1 भर्ती का परिणाम (MP Varg 1 Result) आज 20 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों का परीक्षा परिणाम (Varg 1 Exam Result) एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट (MPESB Official Website)- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा रिजल्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक (MP TET Varg 1 Result Direct Link) नीचे दे दिया गया है.

MP Varg 1 Result 2024 Direct Link

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स भी रिलीज हुए है. कट ऑफ सब्जेक्ट वाइज वर्ग 1 की जारी हुई है. गेस्ट फैकल्टी और नॉन-गेस्ट फैकल्टी की अलग-अलग कट ऑफ पीडीएफ में जारी की गई है. रिजल्ट के साथ आज फाइनल आंसर की भी जारी हुई है.

एमपी वर्ग 1 स्कूल टीचर भर्ती की परीक्षा 2 से 6 अगस्त 2023 तक हुई थी. परीक्षा राज्य में बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छिंदवाडा, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में संचालित हुई थी. वर्ग 1 टीचर एग्जाम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया गया था.

वर्ग 1 की परीक्षा 2 शिफ्टों में प्रत्येक दिन संपन्न हुई थी. प्रथम शिफ्ट का टाइम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक था. इस शिफ्ट के अभ्यर्थियों हेतु रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक रहा था. वहीं द्वितीय पाली का समय दोपहर 3.00 बजे से 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया था. सेकंड शिफ्ट के कैंडिडेट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे तक रहा था.

Event 1st Shift 2nd Shift
परीक्षा समय 9.30 AM to 11.30 AM 3.00 PM to 5.00 PM
रिपोर्टिंग टाइम 7.30 AM to 8.30 AM 1.00 PM to 2.00 PM
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 9.20 AM to 9.30 AM 2.50 PM to 3.00 PM

हाई स्कूल टीचर भर्ती के जरिए कुल 8720 पदों को भरा जाएगा. इसमें हिंदी विषय के 509 पद, अंग्रेजी विषय के 1763 पद, संस्कृत विषय के 508 पद, उर्दू विषय के 42 पद, गणित विषय के 1362 पद, जीव विज्ञान विषय के 755 पद, भौतिक विज्ञान विषय के 777 पद, रसायन विज्ञान विषय के 781 पद, इतिहास विषय के 304 पद, राजनीति विज्ञान विषय के 284 पद, जियोग्राफी विषय के 149 पद, इकोनॉमिक्स विषय के 287 पद, सोशियोलॉजी विषय के 88 पद, कॉमर्स विषय के 514 पद, एग्रीकल्चर विषय के 569 पद और होम साइंस विषय के 28 पद शामिल है.

MP High School Teacher Selection Test 2023 Varg 1 Subject Wise Post Details
Subject स्कूल शिक्षा विभाग के रिक्त पद जनजातिय कार्य विभाग के रिक्त पद कुल पद
HINDI 509 00 509
ENGLISH 1645 118 1763
SANSKRIT 490 18 508
URDU 42 00 42
MATHS 1214 148 1362
BIOLOGY 676 79 755
PHYSICS 611 166 777
CHEMISTRY 651 130 781
HISTORY 292 12 304
POLITICAL SCIENCE 258 26 284
GEOGRAPHY 139 10 149
ECONOMICS 266 21 287
SOCIOLOGY 79 09 88
COMMERCE 460 54 514
AGRICULTURE 231 338 569
HOME SCIENCE 28 00 28
Total 7591 1129 8720

प्रश्न-पत्र में अभ्यर्थी के विषय से संबंधित 100 प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा तथा हर प्रश्न का 1 अंक उम्मीदवार को दिया जाएगा. एग्जाम पेपर हल करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. वर्ग 1 टीचर के पद पर चयनित उम्मीदवार को न्यूनतम 36,200 रुपए का वेतन दिया जाएगा, साथ ही महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा.

MP Varg 1 Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check MP Varg 1 Result 2024)

  1. Varg 1 Result Check करने के लिए सबसे पहले एमपीईएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर English या Hindi को सेलेक्ट कर MP High School Teacher Selection Test-2023 Result पर क्लिक करें.
  3. अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि, आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करें.
  4. स्क्रीन पर Varg 1 Result ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके MP Varg 1 Result Download कर लें.

MP Varg 1 Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 18-05-2023
Application Last Date 01-06-2023
Correction Date 18 May to 06 June 2023
Exam Date 02 to 06 August 2023
Exam Date & City Release Date 26-07-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Final Answer Key Release Date 20-02-2024
Result Release Date 20-02-2024

MP Varg 1 Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date & City Click Here
Admit Card Click Here
Final Answer Key Click Here
Result Click Here
Cut Off Guest Faculty
Non Guest Faculty
Merit List Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Varg 1 Result 2024

Q. MP Varg 1 Result 2024 Kab Aayega?

Ans. MP Varg 1 Result 20 फरवरी 2024 को रिलीज हो गया है.

Q. MP Varg 1 Result 2024 Kaise Check Kare?

Ans. Varg 1 Result ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment