MP Police Constable Answer Key 2023: यहां से देखे एमपी पुलिस कांस्टेबल की आंसर की

MP Police Answer Key 2023 Download: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा आज 15 सितंबर 2023 को एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी (MP Police Answer Key) जारी कर दी गई है. एमपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम आंसर की एमपीईएसबी की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज की गई है. उम्मीदवार अपनी उत्तर कुंजी रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए चेक कर सकते है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हमने नीचे आंसर की चेक (MP Police Constable Answer Key 2023 Check) करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

MP Police Constable Answer Key 2023 Direct Link

एमपी पुलिस कांस्टेबल की ऑफिसियल प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर यदि किसी पुरुष या महिला उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति 15 से 18 सितंबर तक दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न या उत्तर के लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए 8.66 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था. परीक्षा प्रत्येक दिन 3 पालियों में आयोजित हुई थी. प्रथम पाली का समय सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक निर्धारित किया गया था. वहीं द्वितीय पाली और तृतीय पाली की टाइमिंग क्रमशः दोपहर 12.30 से 2.30 बजे व शाम 4.30 से 6.30 बजे तक थी.

पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा भर्ती मंडल द्वारा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान के 40 अंक के प्रश्न, बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि के 30 अंक के प्रश्न और विज्ञान एवं सरल अंक गणित के 30 अंक के प्रश्न पूछे गए थे.

आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल के 7411 पदों को भरा जाएगा. भर्ती मंडल आरक्षक जीडी के 7090 और आरक्षक रेडियो ऑपरेटर के 321 पदों को भरेगा. आरक्षक जीडी में अनारक्षित 1915 पद है. वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 709 पद, ओबीसी के लिए 1914 पद, एससी के लिए 1134 पद और एसटी के लिए 1418 पद आरक्षित है. इसके अलावा आरक्षक रेडियो ऑपरेटर में जनरल हेतु 87, ईडब्ल्यूएस हेतु 32, ओबीसी हेतु 87, एससी हेतु 51 और एसटी हेतु 64 पद रिजर्व है.

MP Police Constable Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP Police Constable Answer Key 2023)

  1. MP Constable Answer Key Check करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर ‘English’ या ‘हिंदी’ को चयनित कर आगे बढे.
  3. फिर Answer Key लिंक पर क्लिक कर दें.
  4. यहां MP Police Constable Recruitment पर प्रेस करें.
  5. अब रोल नंबर और टीएसी कोड डालकर Login करें.
  6. स्क्रीन पर MP Police Answer Key ओपन हो जाएगी.

MP Police Constable Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 26-06-2023
Application Last Date 10-07-2023
Correction Date 26 June to 15 July 2023
Exam Date 12 August to 12 September 2023
Admit Card Release Date 07-08-2023
Exam Center Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 15-09-2023

MP Police Constable Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Police Constable Answer Key 2023

Q. MP Police Constable Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. MP Police Constable Answer Key आज 15 सितंबर 2023 को जारी हो गई है.

Q. MP Police Constable Answer Key 2023 Kaise Dekhe?

Ans. MP Police Answer Key अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in से चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment