MP Group 4 Admit Card 2023 Download: यहां से निकालें एमपी ग्रुप 4 का एडमिट कार्ड

Group 4 Admit Card 2023 Download: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा आज 9 जुलाई 2023 को ग्रुप 4 असिस्टेंट ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों की संयुक्त भर्ती का एडमिट कार्ड आज 12 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जारी हुआ है. कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

MP Group 4 Admit Card 2023 Direct Link

ग्रुप 4 भर्ती की एग्जाम डेट और सिटी डिटेल्स गत 9 जुलाई को जारी कर दी गई थी. जिन उम्मीदवारों को एग्जाम डेट तथा सिटी चेक करनी है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षा डेट, शिफ्ट, टाइम और परीक्षा शहर की जानकारी अंकित है.

MP Group 4 Exam Date & City 2023 Direct Link

एमपी ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले प्रत्येक कैंडिडेट को उपलब्ध कराएं जाएंगे. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ग्रुप 4 भर्ती का एग्जाम 15 से 18 जुलाई तक राज्य भर में कराएगा. भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में होगी. परीक्षा में शामिल होने हेतु राज्य से 1,07,771 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. परीक्षा 100 प्रश्न की होगी तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया गया है. पेपर हल करने के लिए हर कैंडिडेट को 1 घंटे का समय दिया जाएगा.

ग्रुप 4 भर्ती के जरिए निज सहायक, शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर, स्टेनोटाइपिस्ट/आशुलिपिक के 649 पद, असिस्टेंट ग्रेड 3, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री/आईटी/कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, कोडिंग/रिकॉर्ड क्लर्क/ म्यूजियम कीपर/ म्यूजियम सहायक व अन्य समकक्ष 1992 पद, आउटरिच कार्यकर्त्ता के 75 पद, उद्यान पर्यवेक्षक के 7 पद, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक के 25 पद, एनिमल फीडर, एनिमल केयर टेकर के 3 पद, कनिष्ठ सहायक/ सहायक ग्रामोद्योग अधिकारी तकनीकी के 43 पद, प्रयोगशाला सहायक, तकनीशियन, कम्पाउंडर, हीरा पारखी, तकनीकी सहायक, मेट्रन, प्रयोगशाला परिचारक, मोल्डर के 71 पद भरे जाने है.

वहीं ग्रंथपाल के 73 पद, प्लम्बर का 1 पद, सहायक फोटो अधिकारी, फोटोकला शिक्षक, छायाचित्रकार, सिनेमा ऑपरेटर के 14 पद, बागवानी निर्देशक का 1 पद, लेखपाल के 16 पद, सहायक राजस्व निरीक्षक के 81 पद और शिक्षक/ सहायक शिक्षक के 6 पद भी इस भर्ती के तहत भरें जाएंगे. कुल 3047 पद इस भर्ती के अंतर्गत भरे जाने है.

MP Group 4 Vacancy 2023 Details
Post Name No. of Post
निज सहायक, शीघ्रलेखक/स्टेनोग्राफर, स्टेनोटाइपिस्ट/आशुलिपिक 649
असिस्टेंट ग्रेड 3, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री/आईटी/कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, कोडिंग/रिकॉर्ड क्लर्क/ म्यूजियम कीपर/ म्यूजियम सहायक व अन्य समकक्ष पद 1992
आउटरिच कार्यकर्त्ता 75
उद्यान पर्यवेक्षक 07
उप स्वच्छता पर्यवेक्षक 25
एनिमल फीडर, एनिमल केयर टेकर 03
कनिष्ठ सहायक/ सहायक ग्रामोद्योग अधिकारी तकनीकी 43
प्रयोगशाला सहायक, तकनीशियन, कम्पाउंडर, हीरा पारखी, तकनीकी सहायक, मेट्रन, प्रयोगशाला परिचारक, मोल्डर 71
ग्रंथपाल 73
प्लम्बर 01
सहायक फोटो अधिकारी, फोटोकला शिक्षक, छायाचित्रकार, सिनेमा ऑपरेटर 14
बागवानी निर्देशक 01
लेखपाल 16
सहायक राजस्व निरीक्षक 81
शिक्षक/ सहायक शिक्षक 06
Total 3047 Post

MP Group 4 Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download MP Group 4 Admit Card 2023)

  1. MP Group 4 Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Hindi या English सेलेक्ट कर MP Group 4 Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर MP Group 4 Exam Admit Card ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके Group 4 Admit Card Download कर लें.

MP Group 4 Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 06-03-2023
Application Last Date 20-03-2023
Correction Last Date 25-03-2023
Exam Date 15-18 July 2023
Exam Date & City Release Date 09-07-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 21-07-2023
Result Release Date 26-02-2024

MP Group 4 Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Forgot Application Number Click Here
Exam Date & City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Result Click Here
Cut Off Click Here
Merit List Click Here
Final Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Group 4 Admit Card 2023

Q. MP Group 4 Exam Date & City Kab Aayegi?

Ans. MP Group 4 Exam Date & City Details आज 9 जुलाई 2023 को जारी हो गई है.

Q. MP Group 4 Admit Card Kab Aayega?

Ans. Group 4 Admit Card परीक्षा से 3 पहले रिलीज होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment