MP PNST Answer Key 2023 Check: एमपी पीएनएसटी की ऑफिसियल उत्तर कुंजी यहां से चेक करें

PNST Answer Key 2023: मध्य प्रदेश एम्प्लोई सेलेक्शन बोर्ड द्वारा आज 11 जुलाई को प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट यानि पीएनएसटी की ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. एमपी पीएनएसटी आंसर की अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर रिलीज की गई है. पीएनएसटी के कैंडिडेट्स अपनी आंसर की रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए चेक कर सकते है. आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नीचे दे दिया है.

MP PNST Answer Key 2023 Direct Link

पीएनएसटी की आंसर की पर यदि किसी कैंडिडेट को आपत्ति है, तो वह ऑनलाइन अपनी आपत्ति 14 जुलाई तक दर्ज करा सकता है. प्रत्येक आपत्ति दर्ज कराने के लिए 50 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.

एमपीईएसबी ने प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट 2023 का आयोजन 7 से 9 जुलाई 2023 तक किया था. पीएनएसटी एग्जाम प्रत्येक दिन 2 पालियों में सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था. फर्स्ट शिफ्ट का टाइम सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक था. जबकि दूसरी शिफ्ट का टाइम दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक था.

Event 1st Shift 2nd Shift
परीक्षा का समय 10:00 AM to 12:00 PM 3:00 PM to 5:00 PM
रिपोर्टिंग टाइम 8:00 AM to 9:00 AM 1:00 PM to 2:00 PM
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 9:50 AM to 10:00 AM 2:50 PM to 3:00 PM

एमपी प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के जरिए कुल 1050 सीटों पर बी.एससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में कैंडिडेट्स को दाखिला मिल पाएगा. इसमें जनरल के लिए 283, ईडब्ल्यूएस के लिए 105, ओबीसी के लिए 284, एससी के लिए 168 और एसटी के लिए 210 सीट आरक्षित है.

Category No. of Seats
UR 283
EWS 105
OBC 284
SC 168
ST 210
Total 1050 Seats

MP PNST Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check MP PNST Answer Key 2023)

  1. PNST Answer Key Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर English या Hindi का चयन कर Challenge Answer Key of MP PNST के लिंक पर प्रेस कर दें.
  3. अब MP PNST पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में रोल नंबर और टीएसी कोड भरकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर PNST 2023 Answer Key ओपन हो जाएगी.

MP PNST Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15-02-2023
Application Last Date 01-03-2023
Correction Date 15 February to 06 March 2023
Exam Date 07-09 July 2023
Exam Date & City Release Date 29-06-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 11-07-2023

MP PNST Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Forgot Application Number Click Here
Exam Date & City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP PNST Answer Key 2023

Q. MP PNST Answer Key Kab Aayegi?

Ans. MP PNST Answer Key आज 11 जुलाई को रिलीज कर दी गई है.

Q. MP PNST Answer Key Kaise Check Kare?

Ans. MP PNST Answer Key ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment