MP Forest Guard Vacancy 2023: MP Forest Guard 2023 Syllabus, Online Form and Other Details

MP Forest Guard Recruitment 2023: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर बंपर भर्ती का विज्ञापन (MP Forest Guard Vacancy 2023 Notification) जारी कर दिया हैं. वन विभाग के अंतर्गत 1992 रिक्तियों और जेल विभाग के अंतगर्त 233 रिक्तियों को भरने हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं. भर्ती के जरिए कुल 2145 रिक्त पदों को भरा जाना स्वीकृत किया गया हैं, इसमें वनरक्षक (Forest Guard), क्षेत्ररक्षक (Field Guard), जेल प्रहरी (Jail Prahari) और सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintend) के क्रमशः 1772, 140, 200 और 33 पद हैं.

MP Forest Guard 2023 Recruitment
Post Name Total Posts
Forest Guard 1772
Field Guard 140
Jail Prahari 200
Asstt. Jail Superintend 33
Total 2145

मध्य प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 25 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुकी हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई हैं. फॉरेस्ट गार्ड, क्षेत्र रक्षक और जेल प्रहरी भर्ती में 10वीं पास भारत के किसी भी राज्य के अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए पात्रता रखते हैं. वहीं सहायक जेल अधीक्षक के लिए स्नातक पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं. पुरुष व महिला उम्मीदवार दोनों फॉर्म भरने के लिए योग्य हैं.

MP Forest Guard Vacancy 2023 Overview
Organizatiion Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Post Name Forest Guard, Field Guard, Jail Prahari and Asstt. Jail Superintend
Advt No. MPESB Vanrakshak, Kshetra Rakshak and Jail Prahari Recruitment 2023
Vacancies 2145
Last Date to Apply 8 February 2023
Mode of Apply Onlline
Salary Rs. 19500-62000/-
Job Location Madhya Pradesh
Official Website peb.mp.gov.in

MP Forest Guard 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 25-01-2023
  • Application Last Date: 08-02-2023
  • Correction Start Date: 25-01-2023
  • Correction Last Date: 13-02-2023
  • Exam Start Date: 11-05-2023

MP Forest Guard 2023 Application Fees

मध्यप्रदेश फॉरेस्ट गार्ड, क्षेत्र रक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के लिए फॉर्म भरने हेतु जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 250 रुपए एप्लीकेशन फीस फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन जमा करानी होगी.

  • General / Other State: 500/-
  • OBC: 250/-
  • SC / ST: 250/-
  • PH: 250/-

MP Forest Guard 2023 Age Limit

वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स के लिए भी अधिकतम उम्र में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गई हैं.

  • Age Limit: 18 to 33 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023
Age Relexation
OBC 5 Years
SC / ST 5 Years
Female 5 Years

MP Forest Guard 2023 Eligibility

मध्य प्रदेश वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक और जेल प्रहरी के लिए भारत के किसी भी राज्य के न्यूनतम 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं.

  • Education Qualification: 10th Pass

सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए न्यूनतम स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

MP Forest Guard 2023 Selection Process

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट रहेगी. फिजिकल टेस्ट के समय अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा.

  • Written Exam
  • Physical Test
  • Merit List

MP Forest Guard Online Form 2023 Kaise Bhare (How To Fill MP Forest Guard Form 2023)

  1. MP Forest Guard Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- peb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. अब हिंदी या अंग्रेजी सेलेक्ट कर MP Forest Guard पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में MP Forest Guard Application Form पर प्रेस करें.
  4. फिर Registration Number और Date Of Birth डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
  5. स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसें सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  6. अंत में फीस का भुगतान फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

MP Forest Guard 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Short Notification PDF Download
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MP Forest Guard Vacancy 2023

Q. MP Forest Guard Online Apply Last Date Kya Hai?

Ans. MP Forest Guard Online Apply Last Date 8 फरवरी हैं.

Q. MP Forest Guard Salary Kya Hai?

Ans. MP Forest Guard Salary 19500-62000 रुपए प्रति माह हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment