Bihar DElEd Admission 2023: Bihar DElEd Notification and Online Form

Bihar DElEd Entrance Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का विज्ञापन (Bihar DElEd Notification 2023) जारी कर दिया हैं. 12वीं पास लडकें-लडकियां यदि 1 से 5 कक्षा तक शिक्षक बननें का सपना देख रहे है, तो उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं. बिहार डी.एल.एड. करने के उपरांत अभ्यर्थी बिहार में पहली से पांचवी तक के लिए निकलने वाली शिक्षक भर्ती हेतु अप्लाई कर पाएंगे. बिहार डी.एल.एड. हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 जनवरी 2023 से की जाएगी. 15 फरवरी 2023 तक बिहार डी.एल.एड. एंट्रेंस एग्जाम की आवेदन प्रक्रिया चलेगी. पूर्व में यह तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई थी.

बिहार डी.एल.एड. में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की सीमा निर्धारित नहीं हैं. बिहार के अलावा अन्य राज्यों के इंटर यानि बारहवीं उत्तीर्ण उम्मीदवार भी फॉर्म भरने के लिए योग्यता रखते हैं.

Bihar DElEd 2023 Overview

Organization Bihar School Examination Board (BSEB)
Advt No. P.R. 25/2023
Category Bihar DElEd Admission 2023
Exam Type DElEd Entrance Test
DElEd Total Seats 30,700
Last Date to Apply (Extended) 15-02-2023
Mode of Apply Online
Official Website secondary.biharboardonline.com

Bihar DElEd 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 25-01-2023
  • Application Last Date (Extended) : 15-02-2023
  • Correction Last Date: 08-02-2023

Bihar DElEd 2023 Application Fees

बिहार डी.एल.एड. हेतु आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी को 960 रुपए का ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांगजन को 760 रुपए अदा कर फॉर्म भरने का अवसर मिलेगा.

  • General / EWS: 960/-
  • BC / EBC: 960/-
  • SC / ST: 760/-
  • PH: 760/-

Bihar DElEd 2023 Age Limit

बिहार डी.एल.एड. में 17 वर्ष के छात्र-छात्राएं फॉर्म भर सकते है. अधिकतम उम्र सीमा नही है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी अर्थात् 1 जनवरी 2023 तक फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए.

  • Minimum Age: 17 Years
  • Maximum Age: No Limit
  • Age Count Date: 01-01-2023

Bihar DElEd 2023 Eligibility

बिहार डी.एल.एड. हेतु बिहार और अन्य राज्यों के इंटर पास कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं. किसी प्रतिष्ठित बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.

  • Education Qualification: Inter (12th) Pass with minimum 50% marks.

Bihar DElEd 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective Type
  • Total Questions: 120
  • Total Marks: 120
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Topic: Hindi, English, Science, Social Studies, Mathematics and Reasoning
Exam Pattern
Subject No. of Question No. of Marks
General Hindi 25 25
Mathematics 25 25
Science 20 20
Social Studies 20 20
General English 20 20
Reasoning 10 10
Total 120 Q. 120 Marks

Bihar DElEd 2023 Online Form Kaise Bhare (How To Fill Bihar DElEd Online Form 2023)

  1. Bihar DElEd Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले- secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login पर प्रेस करें.
  3. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  4. स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट कर दें.
  5. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

Bihar DElEd 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar DElEd 2023

Q. बिहार डी.एल.एड. की आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Ans. बिहार डी.एल.एड. के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी निर्धारित किया गया हैं.

Q. बिहार डी.एल.एड. कितने साल में होता है?

Ans. बिहार डी.एल.एड. एक डिप्लोमा कोर्स है जो 2 साल में पूर्ण होता है.

Q. बिहार डी.एल.एड. क्यों जरूरी है?

Ans. बिहार में पहली से पांचवी तक के लिए शिक्षक भर्ती में अप्लाई करने हेतु 2 वर्षीय बिहार डीएलएड डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता पड़ती हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment