Mausam Alert: राजस्थान के इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, 11 से 13 मई तक के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान में तीन दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
  • 23 जिले होंगे आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • 12 और 13 मई को ओलावृष्टि की भी जताई संभावना

पिछले कई दिनों से देशभर में मौसम अपना अलग-अलग रूप दिखा रहा है. कहीं बादल छाए हुए है, तो कहीं सूर्यदेव अपनी तल्खी दिखा रहे है. ऐसे में लोगों को कभी उमसभरी गर्मी सता रही है, तो कभी आंधी-तूफान और बारिश परेशान कर रही है.

इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज मंगलवार से 13 मई तक भयंकर आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी दे डाली है. साथ ही विभाग इस आशंका को लेकर इस दौरान प्रभावित होने वाले जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आगामी तीन दिन यानी 11 से 13 मई तक प्रदेश के 23 जिलों में आंधी-तूफान का तांडव देखने को मिलेगा. इस दौरान हवाओं की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. मौसम केंद्र जयपुर की ओर से बताया गया कि प्रदेश के पांच संभागों के 23 जिलों में इन तीन दिनों में मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं 12 और 13 मई को प्रदेश के उत्तरी भागों में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने का अनुमान है.

इन जिलों के लिए चेतावनी-

मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, सिरोही, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर और झुंझुनू जिलों में आंधी-तूफान और बादलों की गर्जना के साथ बारिश होगी.

इसी प्रकार अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में तूफानी अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

विभाग का कहना है कि इस दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ मेघगर्जन होगा. इसी को लेकर तीन दिनों तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में भी आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश –

मौसम विभाग ने बिहार राज्य के भी कई जिलों में आज यानी 11 से 13 मई तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक इन तीन दिनों में राज्य के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण और पूर्वी चंपारण जिलों में आंधी चलने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

इसी प्रकार राज्य के गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई जिलों में भी कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

अपने राज्य, जिले और गांव के मौसम से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment