Maharashtra Talathi Result 2023: महाराष्ट्र तलाठी भर्ती का रिजल्ट यहां से चेक करें

Maharashtra Talathi Bharti Result 2023: महसूल व वन विभाग महाराष्ट्र शासन (Revenue & Forest Department Maharashtra Government) द्वारा जल्द ही तलाठी पद पर आयोजित की गई भर्ती परीक्षा (Maharashtra Talathi Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विभाग द्वारा रिजल्ट दिसम्बर महीने की शुरुआत में ही जारी कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र तलाठी भर्ती का परिणाम विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- mahabhumi.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते है. हालांकि Maharashtra Talathi Result 2023 जारी होने के बाद चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

Maharashtra Talathi Result 2023 Direct Link– Available Soon

महाराष्ट्र रेवेन्यू और फोरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से तलाठी भर्ती की परीक्षा (Maharashtra Talathi Bharti Exam 2023) का आयोजन ऑफलाइन मोड में 17 अगस्त से 14 सितम्बर तक किया गया था. परीक्षा राज्य के सभी 36 जिलों में कुल 57 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. तलाठी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 41 हजार 713 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 83.03 फीसदी अभ्यर्थी यानी 8 लाख 64 हजार 960 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद 28 सितम्बर को अधिकारिक उत्तर कुंजी (Official Answer Key) जारी कर दी गई थी. वहीं अब विभाग की ओर से रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

  • Maharashtra Talathi Bharti Exam Date : 17 August To 14 September 2023
  • Total Shifts : 57
  • Total Registered Candidates : 10,41,713
  • Total Presents Candidates : 8,64,960
  • Answer Key Release Date : 28 September 2023
  • Final Answer Key Release Date : Yet To Be Announced
  • Result : Yet To Be Announced

महसूल व वन विभाग महाराष्ट्र शासन ने तलाठी पद के लिए कुल 4 हजार 793 रिक्तियों पर भर्ती निकाल 26 जून से 17 जुलाई तक आवेदन मांगे थे. विभाग द्वारा राज्य के सभी 36 जिलों में वैकेंसी निकाली गई थी. सर्वाधिक वैकेंसी नाशिक डिवीजन में है. नाशिक डिवीजन में कुल 985 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी. जबकि औरंगाबाद डिवीजन में 939 पद, कोंकण डिवीजन में 838 पद, नागपुर डिवीजन में 727 पद, अमरावती डिवीजन में 288 पद और पुणे डिवीजन में 887 पद हैं.

Maharashtra Talathi District Wise Vacancy Details
District Total Posts
Aurangabad 161
Jalna 118
Parbhani 105
Hingoli 76
Nanded 119
Beed 187
Latur 63
Osmanabad 110
Nagpur 177
Wardha 78
Bhandara 67
Gondia 60
Chandrapur 167
Gadchiroli 158
Amravati 56
Akola 41
Washim 19
Buldhana 49
Yavatmal 123
Pune 383
Satara 153
Sangli 98
Solapur 197
Kolhapur 56
Nashik 268
Dhule 205
Nandurbar 54
Jalgaon 208
Ahmednagar 250
Mumbai City 19
Mumbai Suburban 43
Thane 65
Palghar 142
Raigad 241
Ratnagiri 185
Sindhudurg 143

Maharashtra Talathi Bharti Result Kaise Check kare (How To Check Maharashtra Talathi Result 2023)

  • Maharashtra Talathi Bharti का रिजल्ट चेक करने के लिए mahabhumi.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Important Links सेक्शन में ‘तलाठी सरळसेवा भरती -२०२३’ पर क्लिक कर Result का बटन दबाएं.
  • अब अगले पेज में Registration Number, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Result ऑप्शन को चुनें.
  • महाराष्ट्र तलाठी भर्ती रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Maharashtra Talathi Bharti Selection Process 2023

  • Written Exam/लिखित परीक्षा : महसूल व वन विभाग महाराष्ट्र शासन (Revenue & Forest Department Maharashtra Government) द्वारा भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा करवाई गई. लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी.
  • Document Verification/दस्तावेज सत्यापन : लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा. DV में अभ्यर्थियों के सभी डॉक्यूमेंट चेक किये जाएंगे. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद जिलेवार फाइनल कट-ऑफ तैयार कर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Maharashtra Talathi Bharti Result Date 2023

महाराष्ट्र तलाठी भर्ती 2023 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. फिलहाल रिजल्ट के तारीख की घोषणा अधिकारिक रूप से नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र रेवेन्यू एंड फोरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा रिजल्ट दिसम्बर महीने में जारी कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र तलाठी भर्ती का रिजल्ट 15 दिसम्बर तक जारी किया जा सकता हैं. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

Maharashtra Talathi Bharti 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Date 26 June 2023
Online Application Last Date 17 July 2023
Admit Card Release Date Before Exam
Exam Date 17 August To 14 September 2023
Answer Key Release Date 28 September 2023
Result Date To Be Announced

Maharashtra Talathi Bharti 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About Maharashtra Talathi Bharti 2023

Q. When Maharashtra Talathi Bharti Result Will Be Released?

Ans. Maharashtra Talathi Bharti Result Will Be Released Soon.

Q. How To Check Maharashtra Talathi Result 2023?

Ans. Candidates Can Check Maharashtra Talathi Result From mahabhumi.gov.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment