JEE Mains 2024 Admit Card Download For Session 2: जेईई मेंस सेशन 2 का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

JEE Mains 2024 Session 2 Admit Card Download Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सेशन 2 के लिए आयोजित किए जाने वाले जेईई मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड 31 मार्च को रिलीज कर दिया गया है. जेईई मेंस सेशन 2 का एडमिट कार्ड (JEE Mains Session 2 Admit Card 2024) एनटीए की ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर अपलोड किए गए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

JEE Mains Session 2 Admit Card 2024 Download Link

JEE Mains Session 2 Exam City 2024 Check Link

JEE Mains Session 2 Exam Date: एनटीए द्वारा सेशन 2 का जेईई मेंस एग्जाम 04 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. जेईई मेंस का Paper-1 (BE. B.Tech.) 04, 05, 06, 08 और 09 अप्रैल को डबल शिफ्ट में लिया जाएगा. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे के बीच होगा, जबकि सेकंड शिफ्ट के एग्जाम की टाइम दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक रहेगी.

वहीं 12 अप्रैल को जेईई मेंस के Paper-2A (B.Arch), Paper-2B (B.Planning) और Paper-2A And 2B (B.Arch And B.Planning) लिए जाएंगे. सेशन 2 का जेईई मेंस एग्जाम भारत के 319 शहरों के अलावा अन्य देशों के 22 शहरों में आयोजित किया जा रहा है.

JEE Mains Session 2 Exam Schedule 2024
Exam Date Paper Exam Time And Shift
04, 05, 06, 08 And 09 April 2024 Paper 1 (B.E./B. Tech) Shift 1 (09:00 A.M. to 12:00 Noon) And Shift 2 (03:00 P.M. to 06:00 P.M.)
12 April 2024 Paper 2A (B. Arch), Paper 2B (B. Planning) And Paper 2A & 2B (B. Arch & B. Planning Both) Shift 1 (09:00 A.M. to 12:30 P.M.)

JEE Mains Session 2 Admit Card 2024 Release Date

सेशन 2 हेतु 4, 5 और 06 अप्रैल को होने वाले जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. अगली एग्जाम डेट के एडमिट कार्ड जल्द ही रिलीज होंगे. एडमिट कार्ड परीक्षार्थी का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर. रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि, समय और दिशा-निर्देश अंकित होते हैं. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लें. बिना एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

JEE Mains Session 2 Admit Card Kaise Download Kare? (How to Download JEE Mains Admit Card 2024 Session 2)

  • JEE Mains Admit Card Download करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  • स्टेप-1. जेईई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप-2. ‘Latest News’ सेक्शन में ‘JEE (Main) 2024 Session-2 : Click Here to Download Admit Card’ के लिंक पर प्रेस करें.
  • स्टेप-3. अगले पेज में Application Number और Date of Birth दर्ज करके अपने Course का चयन करें फिर Security Pin डालें और ‘Submit’ पर क्लिक कर दें.
  • स्टेप 4. JEE Mains Admit Card Session 2 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • स्टेप-4. Print का बटन दबाकर JEE Mains Admit Card 2024 Download कर लें.

JEE Mains 2024 Session 2 Exam City Intimation

सेशन 2 के लिए जेईई मेंस एग्जाम सिटी 28 मार्च को जारी कर दी गई थी. जिन अभ्यर्थियों को अपनी एग्जाम सिटी चेक करनी है. वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते है.

JEE Main Session 2 Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 02 February 2024
Application Last Date 04 March 2024
Application Correction Date 06-07 March 2024
Exam Date 04, 05, 06, 08, 09 And 12 April 2024
Exam City Release Date 27 March 2024
Admit Card Release Date 31 March 2024

JEE Main Session 2 Admit Card 2024 Important Links

Important Links
JEE Mains 2024 Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Check Click Here
City Intimation Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Admit Card Issue Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About JEE Mains 2024 Session 2 Admit Card

Q. JEE Mains Session 2 Admit Card 2024 Kab Release Hoga?

Ans. JEE Mains Admit Card 31 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है.

Q. JEE Mains Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. JEE Mains Exam Admit Card Session 2 फिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment