Bihar DElEd Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें बिहार डी.एल.एड एडमिट कार्ड

Bihar DElEd Exam Admit Card 2024 Link: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) द्वारा डी.एल.एड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 24 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा. Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. Bihar DElEd Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar DElEd Admit Card 2024 Direct Link

Bihar DElEd Exam Date: प्रारंभिक शिक्षा हेतु डी.एल.एड डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2024) का आयोजन 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित होना प्रस्तावित है. यह प्रवेश परीक्षा डबल शिफ्ट में ऑनलाइन (CBT) मोड में ली जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा का टाइम दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा.

Bihar DElEd Entrance Exam 2024 Pattern

Bihar DElEd Exam Pattern 2024: बिहार डी.एल.एड परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी/उर्दू विषय के 25 प्रश्न, गणित के 25 प्रश्न, विज्ञान के 20 प्रश्न, सामाजिक अध्ययन के 20 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 20 प्रश्न, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न होंगे. डी.एल.एड की इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे.

BSEB DElEd Exam Pattern 2024
Total Questions 120
Marks for Each Question 1 Marks
Exam Mode Online (CBT)
Exam Type Objective And Multiple Choice Questions
Subjects No. of Questions
General Hindi/ Urdu 25 Questions
Mathematics 25 Questions
Science 20 Questions
Social Studies 20 Questions
General English 20 Questions
Logical & Analytical Reasoning 10 Questions

Bihar DElEd Admit Card 2024 Kab Aayega?

Bihar DElEd Admit Card 2024 Release Date: बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के इंतजार खत्म हो गया है. बिहार डी.एल.एड एडमिट (BSEB DElEd Admit Card 2024) रविवार 24 मार्च को जारी कर दिया गया है

Bihar DElEd Dummy Admit Card 2024 Download: बिहार डी.एल.एड एंट्रेंस एग्जाम का सेकंड डमी एडमिट कार्ड 27 फरवरी को रिलीज किया था. डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 01 मार्च तक डमी एडमिट कार्ड में ऑनलाइन त्रुटि सुधार के लिए समय दिया गया.

डमी एडमिट कार्ड में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के कोटि में बदलाव होता है तो, उन्हें परिवर्तित कोटि के लिए निर्धारित शुल्क की राशि भुगतान करनी होगी यानी एससी, एसटी, दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी कोटि सुधारोपरांत अन्य कोटि में चले जाते हैं तो, उन्हें उस कोटि के लिए तय फीस की अंतर राशि 200/- रुपए ऑनलाइन जमा करवानी होगी. अन्यथा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.

BSEB Bihar DElEd Entrance Exam Passing Marks: बिहार डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग यानी सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक अर्जित करने होते हैं. वहीं आरक्षित वर्ग जैसे- एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कम से कम 30 फीसदी अंक हासिल करने जरूरी है.आपको बता दें कि डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा के जरिए कैंडिडेट्स को दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु राज्य की अधिकृत कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा. वर्तमान में कुल 307 डी.एल.एड. कॉलेजों में 30,700 सीटें है. डी.एल.एड. डिप्लोमा करने के बाद अभ्यर्थी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के पात्र होंगे.

Bihar Entrance Exam Passing Marks 2024
Unreserved Category 35%
Reserved Category 30%

Bihar DElEd Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How to Download Bihar DElEd Admit Card 2024)

  1. Bihar DElEd Entrance Exam Admit Card Download करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links में DElEd Joint Entrance Test 2024 Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब Application Number और Date of Birth और Captcha Code डालकर Login का बटन दबाएं.
  4. लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर Bihar DElEd Admit Card ओपन हो जाएगा.
  5. ‘Click To Print’ पर क्लिक करके बिहार डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Bihar DElEd Entrance Exam 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 02 February 2024
Application Last Date 18 February 2024
2nd Dummy Admit Card Release Date 27 February 2024
Exam Date 30 March To 28 April 2024
Original Admit Card Release Date 24 March 2024

Bihar DElEd Entrance Exam 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Dummy Admit Card Notice PDF Download
Dummy Admit Card Download Click Here
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar DElEd Admit Card 2024

Q. Bihar DElEd Exam 2024 Kab Hoga?

Ans. Bihar DElEd Entrance Exam 30 मार्च से 28 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

Q. Bihar DElEd Admit Card Kab Aayega?

Ans. Bihar DElEd Admit Card 24 मार्च को जारी कर दिया गया है.

Q. Bihar DElEd Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Bihar DElEd 2024 Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment