JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट हुआ जारी, जल्दी चेक करें यहां डायरेक्ट लिंक से

JEE Main Result 2022 Session 2 : पिछले कई दिनों से जेईई मेन्स रिजल्ट (JEE Mains Session 2 Result) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main Exam Result 2022) 7 अगस्त को रात 2.00 बजे जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स जेईई मेन एग्जाम रिजल्ट (JEE Main Session 2 Result) अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. JEE Main Result 2022 Direct Link  भी नीचे दिया गया है.

Click Here to Check JEE Main Session 2 Result 2022

जेईई मेन सेशन 2 की फाइनल आंसर की (JEE Main Session 2 Final Answer Key) कल 7 अगस्त को जारी कर दी गई थी, कैंडिडेट्स Response Sheet के जवाब आंसर की से मिलान कर सकते हैं.

जेईई सेशन 2 के एग्जाम 25 से 30 जुलाई की बीच आयोजित करवाए गए थे. इस बार 6 लाख 29 हजार कैंडिडेट्स सेशन टू के एग्जाम में शामिल हुए थे.

Click Here to Download JEE Main Session 2 Answer Key

JEE Advance Registration 2022 (Who Can Register for JEE Advance)

जेईई मेन एग्जाम में सफल हुए कैंडिडेट्स ही JEE Advance के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन (JEE Advance Registration 2022) 7 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. JEE Main Qualified कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट-jeeadv.nic.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स जेईई एडवांस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट 11 अगस्त तक भर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि 28 अगस्त 2022 को जेईई एडवांस के एग्जाम होंगे. जिसका फर्स्ट पेपर सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 बजे तक होगा. वहीं, सेकंड पेपर दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक लिया जाएगा. 

JEE Main Cut Off for JEE Advance

Category Cut Off
General 88.4121383
EWS 63.1114141
OBC 67.0090297
SC 43.0820954
ST 26.7771328
PwD 0.0031029

Top 10 IIT Colleges according to NIRF Ranking

NIRF Ranking College Name
1 IIT Madras
2 IIT Bengaluru
3 IIT Bombay
4 IIT Delhi
5 IIT Kanpur
6 IIT Kharagpur
7 IIT Roorkee
8 IIT Guwahati
14 IIT Hyderabad
29 IIT Varanasi
Share to Your Friends Also

Leave a Comment