Har Ghar Tiranga: 15 अगस्त पर ऐसे नहीं फहरा सकते है घर पर तिरंगा ! पहले जान लें ये नियम, नहीं तो…

Har Ghar Tiranga Abhiyan: तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है. ये तिरंगा देश की आन, बान और शान है. इस तिरंगे को सम्मान देना हर भारतवासी का कर्तव्य बनता है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना अपने देश को एक बहुत बड़ी चोट पहुंचाने के बराबर है. इस बार 15 अगस्त को देशभर में हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करीब 20 करोड़ घरों में तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य है.

हर घर तिरंगे की इस पहल से हर भारतवासी में एक बार पुनः देशभक्ति की भावना जाग उठी है. समूचे भारत में इस अभियान की सराहना हो रही है. देश का प्रत्येक नागरिक स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है. 15 अगस्त पर सभी देशवासी अपने घर पर तिरंगा फहराकर पूरी दुनिया को संदेश देंगे कि आज भारत देश अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

Flag Hoisting Rules In India: राष्ट्रीय ध्वज (National Flag Tiranga) फहराने के नियम-कायदे (Flag Hoisting Rules) अलग है. इसे हम मनचाहे तरीके से न तो फहरा सकते है और न ही इसका हर जगह उपयोग किया जा सकता. ऐसे में हर नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के नियम (Tiranga Niyam) पहले से ही जान लेने चाहिए. आपको बता दें कि हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने अब भारतीय ध्वज संहिता 2002 (Indian Flag Code 2002) में कुछ संशोधन किया है. इस संशोधन में एक तो राष्ट्रीय ध्वज फहराने की समय-सीमा (Flag Hoisting Time) की बाध्यता समाप्त की गई है और दूसरा अब राष्ट्रीय ध्वज पॉलिएस्टर का मशीन से सिला हुआ भी फहरा सकते है.

इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक यदि आप भी अपने घर पर तिरंगा फहराने जा रहे हो तो पहले राष्ट्रीय ध्वज के नियम जरुर जान लें. नियमों का उल्लंघन करने पर तीन वर्ष का कठौर कारावास और जुर्माना दोनों भुगतना पड़ सकता है.

तिरंगा झंडा फहराने के नियम (Indian Flag Rules and Regulations in Hindi)

  • गृह मंत्रालय के नए नियम के तहत अब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराया जा सकता है, जबकि पूर्व में तिरंगे को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराने की इजाजत थी.
  • अब आप पॉलिएस्टर का राष्ट्रीय ध्वज भी फहरा सकते है, जबकि पहले केवल कॉटन, सिल्क या खादी का ही ध्वज फहराने की अनुमति थी.
  • नए नियम के अनुसार अब तिरंगा हाथ से बुना या मशीन से सिला दोनों में से कोई भी उपयोग ले सकते है, जबकि पूर्व में केवल हाथ से बुना तिरंगा ही फहराने की स्वीकृति थी.
  • फटा हुआ और गंदा तिरंगा फहराना नियम के विरुद्ध है.
  • ध्यान रखें कि तिरंगा लगाते समय और उतारते समय जमीन से नहीं टकराना चाहिए.
  • राष्ट्रीय ध्वज किसी भी साइज का हो, लेकिन उनकी लंबाई और चौड़ाई 3:2 ही होनी चाहिए.
  • राष्ट्रीय ध्वज को किसी वाहन पर नहीं लगाया जा सकता है.
  • किसी अन्य ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ऊंचा नहीं रख सकते है.
  • तिरंगा फहराते समय यह ध्यान रखें कि केसरिया रंग ऊपर और हरा नीचे रहें.
  • Flag Code of India, 2002 के मुताबिक देश का कोई भी नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरा सकता है.

Flag Online Purchase Post Office: तिरंगा कहां से खरीदे-

Tiranga Online Order Post Office: तिरंगा खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे केवल 25 रुपए में पोस्ट ऑफिस से तिरंगा मंगवा सकते हो. देश के हर डाकघर में तिरंगे झंडे उपलब्ध है. आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी इसे खरीद सकते है या फिर ऑनलाइन ऑर्डर देकर भी मंगवा सकते हो.

India Post Flag Online: तिरंगे का ऑनलाइन ऑर्डर देने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट- epostoffice.gov.in जाना होगा. जहां सबसे पहले लॉग-इन करना है. उसके बाद अपना एड्रेस, जितने तिरंगे झंडे खरीदने हैं, उसकी संख्या और मोबाइल नंबर डालें. फिर ऑर्डर को कंफर्म करने के लिए पेमेंट प्रोसेस को पूरा करें. बता दें कि ऑर्डर  करने के बाद अपने आप पोस्टमैन आपके घर पर तिरंगे की डिलीवरी कर देगा, जिसका कोई चार्ज नहीं लगने वाला है.

Tiranga Certificate Registration: हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट कैसे बनाएं-

Har Ghar Tiranga Certificate: हर घर तिरंगा अभियान 2022 का हिस्सा बनने वाले नागरिकों को झंडा फहराने पर प्रमाण पत्र भी मिलेगा. हर घर तिरंगा अभियान सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करना है. इसका प्रोसेस आप नीचे देख सकते हो.

Har Ghar Tiranga Certificate 2022: हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें-

– हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र Download करने के लिए पहले harghartiranga.com पर जाएं.
– फिर होम पेज पर “Pin A Flag” का विकल्प चुनें.
– अब पहले अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करें उसके बाद नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘Next‘ का बटन दबाएं.
Next का बटन दबाने पर आपसे लोकेशन के लिए परमिशन मांगी जाएगी, यहां आपको ‘Ok’ पर क्लिक करना है.
– उसके बाद अगले पेज पर मैप में अपनी लोकेशन सलेक्ट करें, ताकि आपकी लोकेशन पर डिजिटली तिरंगा फहराया जा सके.
– अब आपकी स्क्रीन पर ‘Congratulations ! Your Flag has been pinned‘ लिखा हुआ दिखाई देगा, यहां ‘Download Certificate‘ पर क्लिक करके Certificate डाउनलोड कर सकते हैं.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment