UP GDS Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: भारतीय डाक विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इंडिया पोस्ट ने उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत शाखा पोस्टमास्टर (BPM), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ऐसे में अब यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है.
बता दें कि भारतीय डाक विभाग उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 4264 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. इस भर्ती को लेकर डाक विभाग नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. अगर आपने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा पास कर रखी है और सरकारी नौकरी के इंतजार में हो तो फिर देरी किस बात की. 22 सितंबर 2021 अंतिम तिथि है इन पदों पर आवेदन करने की. तो आइए जान लेते हैं इस भर्ती के बारे में सबकुछ-
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता:
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास का प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी को कम्पूटर का बेसिक ज्ञान होना भी जरुरी है. अभ्यर्थी को कम्पूटर ज्ञान का प्रमाण देने के लिए कम से कम दो माह का कम्पूटर कोर्स सर्टिफिकेट आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य होगा.
इस उम्र वाले युवा कर सकते हैं आवेदन:
डाक विभाग में GDS के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन करने की डेट:
भारतीय डाक विभाग उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के तहत पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.
आवेदन फीस:
यूपी पोस्टल सर्किल में जीडीएस के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 100 रुपए देने होंगे, जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी आवेदन नि:शुल्क है.
डाक विभाग में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी:
उत्तर प्रदेश सर्किल में निकली इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इन पदों पर अभ्यर्थी का सलेक्शन केवल दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि इस भर्ती के लिए दसवीं के अंको को आधार मानकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आएगा उसका इस नौकरी के लिए सलेक्शन हो जाएगा.
इतनी मिलेगी सैलरी:
डाक विभाग के ऑफिसियल नोटिफिकेशन मुताबिक शाखा पोस्टमास्टर (BPM) को प्रति माह 12,000 से 14,500 रुपए सैलरी मिलेगी, वहीं सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक को 10,000 से 12,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.
GDS Official Notification 2021 :
GDS-Official-Notification-2021GDS Official Website : www.appost.in

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट- www.appost.in पर जाएं.