बिहार वोटर लिस्ट 2021: Bihar Voter List, ऐसे डाउनलोड करें मतदाता सूची विथ फोटो

Bihar Panchayat Chunav: दोस्तों बिहार में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है. राज्य में पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 सितंबर 2021 को होगा. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी होगा कि आपका वर्ष 2021 की वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं? अगर आप राज्य के ग्रामीण इलाके से हो और इस पंचायत चुनाव में पहली बार वोट देने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले वोटर लिस्ट देखनी ही होगी. तो चलिए हम आपको बताते है वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चैक करते हैं-

वोटर लिस्ट चैक करने के लिए Step By Step फ़ॉलो करें-

>> इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट-sec.bihar.gov.in जाना होगा.

>> होम पेज खुलने पर “IMPORTANT LINKS” में “Electoral Final Roll” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. उसमें सबसे पहले अपने जिला का नाम [District Name] सलेक्ट करना, फिर प्रखंड का नाम [Block Name], उसके बाद पंचायत का नाम [Panchayat Name] और वार्ड संख्या [Ward Number] सलेक्ट करने के बाद “Download pdf” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके साथ ही आपके सामने स्क्रीन पर मतदाता सूची की पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी. जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

वोटर लिस्ट में ऐसे चैक करें अपना नाम –

>> मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार (State Election Commission Bihar) की ऑफिसियल वेबसाइट-sec.bihar.gov.in जाना होगा.

>> होम पेज खुलने पर “IMPORTANT LINKS” में “ELECTROL SEARCH” का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना है.

>> जिसके बाद ऊपर की तरफ दो विकल्प मिलेंगे. पहला विकल्प- विवरण द्वारा खोज [Search by Details], दूसरा विकल्प– पहचान-पत्र संख्या द्वारा खोज [Search by EPIC No.] इन दोनों में से आपको जो सुविधाजनक लगे उसे सलेक्ट कर दें.

>> पहला विकल्प- विवरण द्वारा खोज [Search by Details] सलेक्ट करने पर विभिन्न जानकारी पूछी गई है- जिसमें सबसे पहले अपने जिले का नाम [District Name] सलेक्ट करना है, उसके बाद प्रखंड का नाम [Block Name], फिर पंचायत का नाम [Panchayat Name], इसके बाद जिनका नाम देखना है उनका नाम [Name] टाइप करना है, फिर पिता/माता/पति का नाम [Father’s/Mother’s/Husband’s Name] डालना है, लिंग [Gender]  को सलेक्ट करना है, उसके बाद  उम्र (Age) या जन्म तारीख (Date of Birth) डालकर “Search” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> इसी प्रकार दूसरा विकल्प- पहचान-पत्र संख्या द्वारा खोज [Search by EPIC No.] पर क्लिक करोगे तो सबसे पहले अपने जिले का नाम [District Name] सलेक्ट करना है. उसके बाद प्रखंड का नाम [Block Name] डालना है. फिर पंचायत का नाम [Panchayat Name] और मतदाता पहचान-पत्र संख्या [EPIC Number] डालकर “Search” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment