HCS Admit Card 2024 Download Link At hpsc.gov.in For 121 Civil Services Post: हरियाणा सिविल सर्विसेज का एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

HPSC HCS Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) की प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (HPSC HCS Admit Card) आज 2 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड (HPSC HCS Admit Card 2024) एचपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर अपलोड किया गया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड (HCS Prelims Admit Card Download) रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ से डाउनलोड कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

HCS Admit Card 2024 Direct Link

हरियाणा सिविल सर्विसेज की परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 6 जिलों में 371 केंद्रों पर होगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 87091 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए अंबाला में 39 केंद्र, फरीदाबाद में 79 केन्द्र, गुरुग्राम में 69 केंद्र, करनाल में 47 केंद्र, कुरुक्षेत्र में 41 केंद्र और पंचकूला में 42 केन्द्र बनाएं गए है. अंबाला में 11,184, फरीदाबाद में 21,312, गुरुग्राम में 18,456, करनाल में 14,664, कुरुक्षेत्र में 10,584 और पंचकूला में 10,896 कैंडिडेट्स विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे सामान्य अध्ययन और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक सिविल सर्विसेज एप्टीट्युड टेस्ट की होगी.

HCS Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download HCS Admit Card 2024)

  1. HCS Admit Card Download करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hpsc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links सेक्शन के HCS Admit Card Link पर प्रेस करें.
  3. यहां रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Download पर प्रेस करें.
  4. HCS Admit Card 2024 Download हो जाएगा.

HCS Recruitment 2023 Details

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की एचसीएस भर्ती के जरिए कुल 121 पद भरें जाएंगे. इस भर्ती में हरियाणा सिविल सर्विसेज एग्जीक्यूटिव ब्रांच (HCS Ex. Br.) के 3 पद, डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के 6 पद, एक्साइज & टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) के 8 पद, डिस्ट्रिक्ट फूड & सप्लाइज कंट्रोलर (DFSC) के 02 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार को-ओपरेटिव सोसाइटीज (ARCS) का 1 पद, असिस्टेंट एक्साइज & टैक्सेशन ऑफिसर (AETO) के 19 पद, ब्लॉक डेवलपमेंट & पंचायत ऑफिसर (BDPO) के 27 पद, ट्रैफिक मेनेजर (TM) के 04 पद, डिस्ट्रिक्ट फूड & सप्लाइज ऑफिसर (DFSO) का 01 पद, असिस्टेंट एम्प्लोयमेंट ऑफिसर (AEO) के 12 पद, ‘ए’ क्लास नायब तहसीलदार (‘A’ Class Naib Tehsildar) के 28 पद है.

HPSC HCS Recruitment 2023
Post Name No. of Post
HCS (Ex. Br.) 03
DSP 06
ETO 08
DFSC 02
ARCS 01
AETO 19
BDPO 37
TM 04
DFSO 01
AEO 12
'A' Class Naib Tehsildar 28
Total 121

HCS Recruitment 2023 Selection Process

हरियाणा सिविल सर्विसेज भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे. मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टिव प्रकार की होगी. तृतीय चरण में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. चौथे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Interview
  • Phase 4: Document Verification

HCS Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-12-2023
Application Last Date 25-12-2023
Exam Date 11-02-2024
Admit Card Release Date 02-02-2024

HCS Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About HCS Admit Card 2024

Q. HCS Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. HCS Admit Card आज 2 फरवरी को जारी हो गया है.

Q. HCS Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. HCS Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- hpsc.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment