Gantantra Diwas Par Bhashan : बच्चों के लिए- गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में, Republic Day Speech 2022, 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में लिखा हुआ

छात्रों के लिए हिंदी भाषण | देशभक्ति भाषण 26 जनवरी | देशभक्ति भाषण 26 जनवरी के लिए | 26 जनवरी पर देशभक्ति भाषण | 26 जनवरी पर देशभक्ति भाषण 2022 | 26 january ganatantra divas per speech | 26 january ganatantra divas per bhashan | 26 january per bhashan likha hua | 26 january republic day ke liye speech | 26 january republic day par bhashan | 26 january republic day bhashan |

Gantantra Diwas Par Bhashan 2022 : दोस्तों इस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर आप अपनी स्कूल या कॉलेज में भाषण बोलने की योजना बना रहे हो तो हमने आपके लिए एक छोटा सा शानदार भाषण तैयार किया है. जिसे आप गणतंत्र दिवस के मौके पर बोल सकते हैं.

गणतंत्र दिवस पर भाषण कैसे दे (26 January Republic Day Par Bhashan Kaise Den)

आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, प्राचार्य जी, मेरे समस्त गुरुजनों और मेरे प्रिय साथियों.

आज गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मुझे आप सभी को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज अपना भारत देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. आज का यह विशेष पर्व हम सभी के लिए केवल बधाइयाँ और शुभकामना देने का ही नहीं हैं, बल्कि यह पर्व उन महापुरुषों और शूरवीरों को याद करने का भी है. जिन्होंने इस मातृभूमि के लिए अपने घर-परिवार सबकुछ त्यागकर बलिदान जो दे दिया.

अगर वे नहीं होते तो आज भी हम इस भारत देश में गुलामी की जिंदगी जी रहे होते और हमें आज भी अंग्रेजों की हुकूमत तानाशाही और क्रुरता को झेलना पड़ता, इसीलिए आओ सबसे पहले इस पावन अवसर पर शीश झुकाकर नमन करें उन वीर शहीदों को, जिन्होंने हमें इस आजाद भारत में आजाद नागरिक की एक पहचान जो दिलाई. 

तन मन धन अर्पित कर दो अभिनव अभियान को,

वंदन कर लो अमर शहीदों के बलिदान को,

हिमालय से ऊंची कर दो हिंदुस्तानी शान को,

और जरूरत पड़े तो अपना शीश दे दो इस भारत के स्वाभिमान को।

हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र तो हो गया था, लेकिन हमें अपने अधिकार पाने की स्वतंत्रता नहीं मिली थी. यह स्वतंत्रता हमें तब मिली जब 26 जनवरी 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ और भारत एक गणराज्य देश बना. हमारे इस संविधान ने ही सभी जाति-धर्म के लोगों को एक समान अधिकार दिलाने का हक़ दिया है. यह संविधान ही जनता की सबसे बड़ी ताकत है, जिसने हमको देश का प्रधानमंत्री हो या राज्य का मुख्यमंत्री उसको चुनने का अधिकार दिया. हमारे संविधान का मूल उद्देश्य भी यही है कि देश के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करना और लोकतंत्र को मजबूती देना.

दुनिया का सबसे विशाल और लिखित संविधान भारत का है. हमारे इस संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे. प्रारंभ के मूल संविधान में 22 हिस्से थे, जिसमें 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां शामिल थी. उसके बाद भारत के इस संविधान में कई दफे संशोधन भी हुआ और नए कानून-नियम भी जोड़े गए, जिससे भारत के संविधान का दायरा लगातार बढ़ता गया. वर्तमान में  भारत का यह संविधान 465 अनुच्छेद जो 25 भागों और 12 अनुसूचियों में लिखित है.

भारत के इस संविधान निर्माण में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का बड़ा योगदान रहा. उन्हीं की प्रेरणा से ही हमारे इस संविधान में गरीब तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया और उनके उत्थान हेतु नियम और कानून बनाए गए. यह देश सदा उनका ऋणी रहेगा कि उन्होंने गरीब और अमीर में भेद न समझकर उन्हें एक समान अधिकार पाने का हक़ जो दिया.

आज इस संविधान की बदौलत हम बहुत हद तक कामयाब हुए हैं हर क्षेत्र में हमारे भारत देश ने विजय का परचम लहराया है. हमने उन विकसित देशों को दिखा दिया है कि हम भी किसी से कम नहीं है.

मैं अपने भाषण की अंतिम पंक्तियों में आपको पुन: याद दिलाना चाहूंगा कि भारत एक आजाद और गणतंत्र देश है और इस देश का प्रत्येक नागरिक आजाद है. उसे अपने देश में अन्याय और हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी आजादी है. फिर भी हम इस देश में गरीबी, बेरोजगारी, निरक्षरता, अत्याचार और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठा रहे हैं. यह हमारे अंदर एक बहुत बड़ी कमी है. आज इस पावन अवसर पर सभी यह प्रतिज्ञा लें कि अब आगे से हम मौन धारण नहीं करेंगे. हम एकजुट होकर ऐसी समस्याओं के खिलाफ लड़ेंगे, अपनी आवाज उठाएंगे और अपने भारत देश को इनसे मुक्त करवाएंगे. इसी के साथ मैं अपना स्थान ग्रहण करना चाहूंगा.

जय हिन्द-जय भारत !!

26 जनवरी रिपब्लिक डे पर भाषण के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें –

👉🏽 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 पर अन्य भाषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

👉🏽 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 पर भाषण हिंदी में, 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में लिखा हुआ

👉🏽 26 जनवरी पर शानदार भाषण 2022 के लिए यहां क्लिक करें.

👉🏽 26 january 2022 ke liye bhashan, हिंदी में यहां क्लिक करके देखें

👉🏽 विद्यार्थियों के लिए सबसे टॉप भाषण-26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर यहां क्लिक करके देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment