CUET Admit Card 2022 : CUET Admit Card Kaise Download Kare | Download Link

CUET Admit Card Release Date : NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की तरफ से आयोजित की जाने वाली CUET (Common University Entrance Test) 2022 परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने वाली है. CUET 2022 में इस बार कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 9,50,804 है. इन अभ्यर्थियों का एग्जाम 15, 16, 19, 20 जुलाई, 4, 5, 6, 7, 8, 10 अगस्त को होगा. ये परीक्षा भारत के कुल 554 शहरों और अन्य देशो के 13 शहरों में होगी. CUET इस साल की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है. सीयूईटी का एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे डायरेक्ट लिंक दिया हैं.

👉🏽 डायरेक्ट लिंक सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड

👉🏽 जेईई मेंस का रिजल्ट यहां चेक करें

CUET परीक्षा, नीट (NEET) व जेईई मेन (JEE MAIN) के दिन यानी 17 जुलाई व 21 जुलाई से 3 अगस्त के बीच नही होंगी. CUET 2022 में 83 यूनिवर्सिटीज शामिल हैं.

एनटीए ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे लगातार cuet.samarth.ac.in व cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देखते रहे.

how to download cUET admit card 2022 :

  1. सबसे पहले cuet.samarth.ac.in वेबसाइट ओपन करें.
  2. अब Download Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अभी Application Number, Date of Birth और Security Pin (Captcha) भरें.
  4. अब सम्पूर्ण जानकारी देख Submit पर क्लिक करें.
  5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  6. डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करें.

परीक्षार्थियों के लिए सूचना : एनटीए द्वारा देर रात सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 का लिंक जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अभी केवल जुलाई में आयोजित होने वाले सीयूईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन छात्रों की अगस्त में परीक्षा है, उनके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. परीक्षार्थी सीयूईटी से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए लगातार educationindialive.com पर विजिट करते रहे.

For Latest Update Join Our Telegram Group – Click Here

Share to Your Friends Also

1 thought on “CUET Admit Card 2022 : CUET Admit Card Kaise Download Kare | Download Link”

Leave a Reply to Ankit Kumar Cancel reply