CBSE Result Term 2: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले जारी | 10th 12th result 2022 cbse.nic.in पर चेक करें

cBSE term 2 result declared date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 वीं परिणाम 2022 (CBSE 10th result term 2) और 12th का रिजल्ट (cBSE 12th result 2022 term 2) अलग-अलग तारीख को जारी करेगा. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE 10th class result 2022 term 2) गत 4 जुलाई को जारी होना था, लेकिन कुछ कमियों की वजह से सीबीएसई 10th का रिजल्ट (class 10th result 2022 term 2) जारी नहीं कर पाया है. अब सूत्रों के हवाले से पुख्ता सूचना मिली है कि सीबीएसई कक्षा दसवीं का रिजल्ट (10th result 2022) इसी सप्ताह एक-दो दिन के अंदर जारी कर देगा. हालांकि अभी तक सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट टर्म 2 (10th class result term 2 ) जारी करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

छात्र सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट (CBSE 10th Result) और सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result) सीबीएसई की वेबसाइट- cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट 2022 की फाइनल डेट आते ही सबसे पहले educationindialive.com पर न्यूज पोस्ट कर दी जाएगी. इसलिए स्टूडेंट्स सीबीएसई रिजल्ट टर्म 2 की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

35 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) हर वर्ष की भांति इस बार भी 10वीं 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित नहीं करेगा. क्योंकि पिछले कई सालों से सीबीएसई 10th का रिजल्ट (10th Result Term 2) और क्लास 12th का रिजल्ट (12th Result Term 2) कुछ दिनों के अंतराल से ही जारी करता आया है.

सीबीएसई 10th का रिजल्ट कब आएगा (CBSE 10th Result 2022 Declared Date)-

CBSE 10th Result 2022 Term 2 Release Date: सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट अब जल्द ही जारी किया जाएगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अधिकारियों ने बताया कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी करने की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. सीबीएसई 10th रिजल्ट 2022 अब ज्यादा लेट नहीं होगा. अब 10th क्लास टर्म 2 रिजल्ट 2022 इसी सप्ताह में एक या दो दिन के भीतर घोषित कर दिया जाएगा.

सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट कब आएगा (CBSE 12th Result 2022 Term 2 Release Date)

cbse 12th result date: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 (12th result term 2) जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं रिजल्ट से पहले टर्म 2 10th क्लास रिजल्ट जारी करेगा.

CBSE 10th Result 2022 Kaise Check Kare (How to Check 10th Class Result CBSE)-

सीबीएसई 10th क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फ़ॉलो करें-

  1. सीबीएसई 10th क्लास का रिजल्ट चेक करे के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट- results.cbse.nic.in पर जाएं.
  2. जहां होम पेज पर ‘School Examination (Class X) 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब अपने Roll Number,  School No. ,  Centre No. और  Admit Card ID दर्ज करके ‘सबमिट’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  4. सबमिट हो जाने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे चेक करने के बाद प्रिंटआउट कर लें.

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें (How to Check CBSE 12th Result)-

सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए चरणवार तरीके अपनाएं-

  • सीबीएसई 12वीं का परिणाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- results.cbse.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज में ‘Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2022‘ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर,  स्कूल नंबर , केंद्र नंबर. और  एडमिट कार्ड आईडी डालकर ‘सबमिट’ कर दें.
  • सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.
  • यह ध्यान रखें कि रिजल्ट चेक करने के बाद इसका प्रिंट जरुर निकाल लें.

how to check cbse 10th result 2022 | how to check cbse class 10th result 2022 | how to check cbse 12th result | how to check cbse 12th result 2022 | how to check cbse 12th result without roll number | how to check cbse 12th result by name| how to find cbse 10th result by name| सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | सीबीएसई 10th का रिजल्ट कैसे देखें| सीबीएसई 12th का रिजल्ट कैसे चेक करें| सीबीएसई क्लास 12th रिजल्ट 2022 |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment