CTET Result August 2023: सीटेट पेपर-1 और पेपर-2 का रिजल्ट यहां से चेक करें

CBSE CTET August Result 2023: सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी अगस्त 23) का रिजल्ट 25 सितम्बर को जारी कर दिया गया है. सीटेट पेपर-1 और पेपर-2 का रिजल्ट (CTET Paper 1 & Paper 2 Result) ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर अपलोड किया गया है. सीबीएसई सीटेट रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते है.

CTET Result 2023 Direct Link

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की सीटीईटी/ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) का आयोजन 20 अगस्त को किया गया था. इस बार यह परीक्षा ओएमआर आधारित (ऑफलाइन) ली गई थी. सीबीएसई सीटेट के लिए दो तरह के पेपर लिए गए, पेपर-1 प्राइमरी लेवल का था. जिनअभ्यर्थियों ने CTET Paper 1 दिया हैं, वे कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के योग्य मानें जाएंगे. वहीं सीटेट पेपर-2 अपर प्राइमरी लेवल का था. CTET Paper 2 देने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को शिक्षित करने के लिए पात्र मानें जाएंगे.

सीटेट के पेपर 1 में शामिल होने के लिए 15,01,719 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. वहीं पेपर 2 के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने फॉर्म अप्लाई किया था. सीटेट के सफल संचालन हेतु 3506 प्रेक्षकों को 3121 एग्जाम सेंटर पर तैनात किया गया था. इसके अलावा 599 सीबीएसई ऑफिसर और 141 सिटी कोर्डिनेटर को भी परीक्षा के सफल आयोजन करवाने का जिम्मा सौंपा गया था.

CTET Result 2023 Kaise Check Kare/ (How to Check CTET Result 2023)

  • CBSE CTET August Result 2023 Check करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
  • स्टेप-1. सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ‘CTET Aug-23 Result’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अगले पेज में अपना रोल नंबर डालकर ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • CTET Score Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. जिसे Print के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें.

CTET Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-04-2023
Application Last Date 26-05-2023
Correction Date 29 May to 02 June 2023
Exam Date 20-08-2023
Exam City Release Date 01-08-2023
Admit Card Release Date 18-08-2023
Answer Key Release Date 15-09-2023
Result Release Date 25-09-2023

CTET Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CTET Result 2023

Q. CTET Result 2023 Kab Aayega?

Ans. CTET Result आज 25 सितंबर को रिलीज हो गया है.

Q. CTET Result Kaise Dekhe?

Ans. CTET 2023 Result ऑफिसियल वेबसाइट- ctet.nic.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment