Chandra Grahan 2021: जानिए- ग्रहण कब लगेगा, ग्रहण कब समाप्त होगा, ग्रहण का सूतक कब लगेगा, ग्रहण में ये काम भूलकर भी न करें

Chandra Grahan Time: 19 नवंबर 2021 को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन लगने वाले ग्रहण  की समयावधि कितनी होगी. चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा Chandra Grahan Time, चंद्र ग्रहण कब समाप्त होगा Chandra Grahan Ending Time, ग्रहण का सूतक कब लगेगा Chandra Grahan Sutak Time, ग्रहण में क्या करना चाहिए, ग्रहण में क्या नहीं करना चाहिए, ग्रहण कब तक रहेगा, ग्रहण का किस पर असर पड़ेगा, ग्रहण से क्या नुकसान होगा, ग्रहण से क्या फायदा होगा, ग्रहण से किसे फायदा होगा, ग्रहण का सूतक कब तक रहेगा, भारत में ग्रहण कब लगेगा, भारत में ग्रहण कब दिखेगा Today Chandra Grahan Time in India, ग्रहण का असर कहां पड़ेगा, ग्रहण कब तक चलेगा, ग्रहण कितने घंटे का होगा, चंद्र ग्रहण कहां दिखेगा, ग्रहण का प्रभाव किस पर पड़ेगा, आदि तमाम सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे. इसीलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.

कब लगेगा ग्रहण Chandra Grahan Time And Date Today

वर्ष 2021 का आखरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लग रहा है. चंद्र ग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा जो शाम 05 बजकर 59 मिनट तक चलेगा. शुक्रवार को पूर्णिमा के दिन  लगने वाला ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. ग्रहणकाल 6 घंटे से अधिक रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण 580 साल बाद लगने जा रहा है. इससे पहले इतनी लंबी अवधि का चंद्र ग्रहण 18 फरवरी 1440 को लगा था.

ग्रहण का सूतक कब लगेगा ?

19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक कहलाएगा. इसलिए इस ग्रहण के दौरान सूतक मान्य नहीं होगा. सूतक काल पूर्ण ग्रहण होने पर ही मान्य होता है.

चंद्र ग्रहण कितने प्रकार के होते हैं ?

चंद्र ग्रहण तीन प्रकार के होते है. पहला उपच्छाया चंद्र ग्रहण, दूसरा आंशिक चंद्र ग्रहण और तीसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण.

उपच्छाया चंद्र ग्रहण- जब चंद्रमा, सूर्य, और पृथ्वी एक सीधी रेखा में नहीं होते हैं. तो उस समय सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, ऐसी स्थिति में पृथ्वी के बाहरी भाग की छाया यानी उपच्छाया ही चंद्रमा पर पड़ती है. जिससे चन्द्रमा की सतह धुंधली पड़ जाती है. इसी को उपच्छाया चंद्रग्रहण कहा गया है. इस दौरान चंद्रमा का न ही रंग बदलता है और न ही आकार.

आंशिक चंद्र ग्रहण- जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, उस समय चंद्रमा के कुछ ही भाग पर पृथ्वी की छाया पड़ पाती है। इसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

पूर्ण चंद्रग्रहण- जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैं तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा को पूरी तरह से ढक लेती है, तब हमें पूर्ण चंद्र ग्रहण का नजारा देखने को मिलता है. इस दौरान हमें चंद्रमा पूरी तरह से लाल रंग का दिखाई देने लग जाता है. जिसे सुपर ब्लड मून कहते है.

ग्रहण काल में क्या नहीं करना चाहिए

  • ग्रहण काल में गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि इस दौरान चंद्रमा से निकलने वाली किरणों को वैज्ञानिक दृष्टी से हानिकारक बताया गया है, जोकि गर्भवती महिला के पेट में पल रहे बच्चे पर दुष्प्रभाव डाल सकती है.
  • वहीं ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीज जैसे- कैंची, चाकू आदि का प्रयोग न करें और न ही सिलाई-कढ़ाई का काम करें.
  • ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण काल में मांगलिक कार्य नहीं होने चाहिए. जैसे मंदिर में पूजा-पाठ करना मनाही है. भगवान की मूर्तियों छूना पूरी तरह से वर्जित होता है, ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट बंद रखे जाने चाहिए.
  • ज्योतिषविदों के मुताबिक ग्रहण काल में सभी शुभ कार्य करना वर्जित है.
  • वहीं ग्रहण काल में भोजन बनाना और भोजन करना दोनों वर्जित है.
  • ग्रहणकाल में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए और घर में कलह-कलेश भी नहीं होने दें.
  • इस दौरान बाल और नाखून काटने से भी हमें बचना चाहिए.

ग्रहण में यह काम जरुर करें

  • ग्रहण काल में पानी के बर्तनों में तुलसी के पत्ते या डाब डालना चाहिए.
  • वहीं इस दौरान दान-पुण्य करना बहुत ही लाभदायक माना गया है.
  • शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण की अवधि में अपने इष्ट देवी-देवताओं को याद करें और मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए. इस दौरान भगवान की भक्ति में लीन रहना ही सबसे बड़ा धर्म माना गया है.

चंद्र ग्रहण किस राशि और किस नक्षत्र में लग रहा है?

हिंदु पंचांग के मुताबिक इस बार का चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगने जा रहा है. इसलिए वृषभ राशि के जातकों को यह ज्यादा प्रभावित करेगा. जबकि मेष, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण बहुत ही फलदायी रहने वाला है. इन पांच राशियों वाले जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचाएगा और व्यापार-नौकरी में प्रगति देने वाला रहेगा.  

चंद्र ग्रहण कहां दिखाई देगा

19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के कुछएक राज्यों में दिखाई देगा. यह चंद्र ग्रहण केवल उन्हीं जगहों पर दिखाई देता है, जहां चंद्रमा आकाश के घेरे में यानी क्षितिज के ऊपर होता है. चंद्रग्रहण असम और अरुणाचल प्रदेश समेत भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को दिखाई दे सकता है. इसके अलावा ये उत्तर और दक्षिण अमेरिका, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र में देखा जा सकेगा. यूएस ईस्ट कोस्ट में आंशिक चंद्र ग्रहण रात 2 बजे के बाद शुरू होगा, जो सुबह 4 बजे चरम पर होगा. वहीं वेस्ट कोस्ट में रात 11 बजे के बाद शुरू होगा और रात 1 बजे चरम पर होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment