BSF Tradesman Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें बीएसएफ ट्रेड्समैन का प्रवेश पत्र

BSF Tradesman Admit Card 2023 Link: सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023 की फिजिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र आज 13 मई 2023 को जारी कर दिया गया है. फिजिकल परीक्षा कांस्टेबल ट्रेड्समैन के फेज 1 के अंतर्गत आयोजित की जाएगी. बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in पर अपलोड हुआ है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए नीचे दे दिया है.

BSF Tradesman Admit Card 2023 Direct Link

बॉर्डर सिक्यूरिटी फाॅर्स द्वारा ट्रेड्समैन फिजिकल टेस्ट का आयोजन मई 2023 के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ होंगी. महिलाओं को 1.6 किमी रेस 8 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी तथा पुरुष कैंडिडेट्स को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ लगानी होगी. वहीं हाइट और सीने का नाप तोल होगा. पुरुषों की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट 155 सेंटीमीटर न्यूनतम होनी चाहिए. इसके अलावा पुरुष कैंडिडेट्स का सीना 75-80 सेमी होना चाहिए तथा महिलाओं के सीने का माप नही लिया जाएगा.

Physical Test
Event Male Female
Running 5 Km in 24 Minutes 1.6 Km in 8.30 Minutes
Height 165 cm 155 cm
Chest 75-80 cm --

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती के जरिए कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1284 पद भरें जाएंगे. इसमें कॉबलर के 23 पद, टेलर के 13 पद, कुक के 480 पद, वॉटर केरियर के 294 पद, वॉशरमैन के 132 पद, बार्बर के 60 पद, स्वीपर के 277 पद और वेटर के 5 पद शामिल है.

BSF Constable Tradesman Vacancy 2023 Details
Post Name Male Female
Cobler 22 01
Tailor 12 01
Cook 456 24
Water Carrier 280 14
Washer Man 125 07
Barber 57 03
Sweeper 263 14
Waiter 05 --
Total 1220 64
1284

BSF Constable Tradesman 2023 Selection Process

फेज 1 में फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. वहीं फेज 1 के फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवार फेज 2 की लिखित परीक्षा में बैठेंगे. फेज 2 के बाद फेज 3 में दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम का आयोजन होगा.

  • Phase 1: Physical Test (PET/PST)
  • Phase 2: Written Exam
  • Phase 3: Documentation, Trade Test & Medical Examination

BSF Constable Tradesman 2023 Exam Pattern

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 2 Hours
  • Topic: General Awareness, General Awareness, Knowledge of Elementary Mathematics, Analytical Aptitude and Ability to Observe the Distinguished Patterns, Basic Knowledge of the Candidates in English or Hindi.
Exam Pattern
Subject No. of Question No. of Marks
General Awareness / General Knowledge 25 25
Knowledge of Elementary Mathematics 25 25
Analytical aptitude and ability to observe the distinguished patterns 25 25
Basic Knowledge of the Candidates in English or Hindi 25 25
Total 100 100

BSF Constable Tradesman Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download BSF Constable Tradesman 2023)

  1. BSF Tradesman 2023 Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर दिख रहे ‘Candidate Login’ पर क्लिक करें.
  3. अब ईमेल आईडी और पासवर्ड भरकर Login करें.
  4. यहां Constable Tradesman के Action ऑप्शन पर प्रेस कर Print Admit Card पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर क्लिक करके बीएसएफ ट्रेड्समैन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

BSF Constable Tradesman 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-02-2023
Application Last Date 27-03-2023
Physical Date 3rd Week of May 2023
Admit Card Release Date 13-05-2023

BSF Constable Tradesman 2023 Important Links

Important Dates
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Physical Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BSF Constable Tradesman 2023

Q. BSF Tradesman Admit Card Kab Aayega?

Ans. BSF Tradesman Admit Card आज 13 मई को आ गया है.

Q. BSF Tradesman Admit Card Kaise Nikale?

Ans. BSF Tradesman Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in पर जाकर करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment