RPSC RO & EO Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करे अधिशाषी अधिकारी और राजस्व अधिकारी का एडमिट कार्ड

RPSC RO & EO Admit Card 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आज 10 मई 2023 को स्वायत्त शासन विभाग के लिए नगरपालिका के अंतर्गत राजस्व अधिकारी ग्रेड-ll (Revenue Officer) और अधिशाषी अधिकारी वर्ग- IV (Executive Officer) के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई भर्ती के एग्जाम हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशाषी अधिकारी (EO) का प्रवेश पत्र राजस्थान एसएसओ पोर्टल- sso.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते है. आरपीएससी आरओ और ईओ का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमारे द्वारा नीचे दे दिया गया है.

RPSC RO & EO Admit Card 2023 Direct Link-1

RPSC RO & EO Admit Card 2023 Direct Link-2

आरपीएससी ने ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी गत 7 मई 2023 को रिलीज कर दी थी. जिन अभ्यर्थियों को एग्जाम सिटी चेक करनी है, वह आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ भरकर एग्जाम सिटी चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे दे दिया है.

RPSC RO & EO Exam City 2023 Direct Link

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी की परीक्षा के लिए तिथि 14 मई 2023 निर्धारित की है. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. प्रथम पारी का टाइम सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक रहेगा. आरपीएससी आरओ और ईओ भर्ती का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 पूर्व रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें की इस भर्ती के जरिए राजस्व अधिकारी के 14 और अधिशाषी अधिकारी के 90 पद भरें जाएंगे. कुल 104 आरओ और ईओ के पदों पर भर्ती होगी.

RPSC RO & EO Vacancy 2022-23
Category RO EO
General 08 35
EWS 01 09
OBC 02 18
MBC 00 04
SC 02 14
ST 01 10
Total 14 90
104

रेवेन्यु ऑफिसर और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के एग्जाम पेपर में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा 1/3 अंक (एक तिहाई अंक) किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर काटा जाएगा. पेपर में 80 प्रश्न भारतीय संविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, परम्पराएँ, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल, समसामयिकी से पूछे जाएंगे. वहीं 40 प्रश्न राजस्थान नगर पालिका अधिनियम- 2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम और योजनाओं से पूछे जाएंगे.

RPSC RO & EO Exam 2023 Guideline

  • अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अपना फोटो युक्त मूल पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से लेकर उपस्थित होवे अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाना वर्जित है.
  • परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा, उसके पश्चात् केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु अभ्यर्थी अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें.
  • पुरुष व महिला उम्मीदवार किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे- अंगूठी, लोंग इत्यादि पहनकर नही जाएंगे.
  • कैंडिडेट जूते व मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित नही हो सकते है.
  • साधारण कपडे तथा हाफ स्लीव्स कपड़े पहनकर ही महिला व पुरुष अभ्यर्थी एग्जाम हॉल में उपस्थित हो सकते है.

RPSC RO & EO Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check RPSC RO & EO Exam City 2023)

  1. RPSC RO & EO Exam City Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर SSO ID, Password और Captcha Code डालकर Login करें.
  3. अगले पेज में Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  4. फिर RPSC RO & EO Exam City लिंक पर प्रेस कर दें.
  5. अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर RO & EO Exam City ओपन हो जाएगी.

RPSC RO & EO Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download RPSC RO & EO Admit Card 2023)

  1. RPSC RO & EO Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर एसएसओ आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  3. अब Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में Get Admit Card के सेक्शन पर प्रेस कर दें.
  5. यहां Local Self Govt Exam के Get Admit Card पर क्लिक करें.
  6. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर प्रेस करके RO & EO Admit Card Download कर लें.

RPSC RO & EO 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 29-08-2022
Application Last Date 27-09-2022
Exam Date 14-05-2023
Exam City Release Date 07-05-2023
Admit Card Release Date 10-05-2023

RPSC RO & EO 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Vacancy Increase Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Download Link-1
Link-2
Link-3
Telegram Cahnnel Join Now

Questions About RPSC RO & EO Exam 2023

Q. RPSC RO & EO Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. RO & EO Admit Card डाउनलोड sso.rajasthan.gov.in पर जाकर करें.

Q. RPSC RO & EO Admit Card Kab Aayega?

Ans. आरपीएससी आरओ और ईओ का एडमिट कार्ड आज 10 मई को जारी हो गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment