BSF HC RO/RM Result 2022 Direct Link: यहां से चेक करें RO और RM का रिजल्ट

BSF RO RM Result 2022: सीमा सुरक्षा बल की हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (BSF RO RM 2022 Result) आज 22 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक का रिजल्ट (BSF RO RM Exam Result) BSF की Official Website- rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (BSF Head Constable RO RM Result) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक (BSF RO RM Result Link) से चेक कर सकते है.

BSF RO Result 2022 Link

BSF RM Result 2022 Link

बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक का एग्जाम (BSF RO RM Exam) 20 नवंबर 2022 को 2 शिफ्ट में आयोजित किया था. प्रथम पारी का समय सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक था, जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक का था. एग्जाम पेपर में फिजिक्स, गणित, केमिस्ट्री, अंग्रेजी और जीके के 100 प्रश्न 200 अंक के पूछे गए थे.

भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट (BSF RO RM Physical) में शामिल होगे. फिजिकल 16 जनवरी 2023 से शुरू होगा. फिजिकल में हाइट, सीने और वजन का माप-तोल होगा. इसके अलावा दौड़, लॉन्ग जम्प और हाई जम्प का आयोजन होगा.

BSF HC RO/RM 2022 Physical
Event Male Female
Height 168 cm 157 cm
Chest 80-85 cm No
Weight हाइट और उम्र के अनुसार हाइट और उम्र के अनुसार
Race 1.6 Km in 6 Minutes 30 Second 800 Mtrs in 4 Minutes
Long Jump 11 Feet in Three Chances 9 Feet in Three Chances
High Jump 3.5 Feet in Three Chances 3 Feet in Three Chances

रेडियो ऑपरेटर के अभ्यर्थियों हेतु सेकंड फेज में फिजिकल के अलावा डिक्टेशन टेस्ट भी होगा, जिसमें 100 शब्दों का अंग्रेजी में पैराग्राफ लिखना होगा. इसके 50 अंक निर्धारित है. वहीं पैराग्राफ पढने का टेस्ट भी होगा, जो क्वालीफाईंग नेचर का होगा.

सेकंड फेज यानि फिजिकल में सफल अभ्यर्थी थर्ड फेज के लिए क्वालीफाई करेंगे. थर्ड फेज में मेडिकल होगा, जिसकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी. थर्ड फेज के बाद फाइनल रिजल्ट आएगा. रेडियो ऑपरेटर का फाइनल रिजल्ट 250 मार्क्स से बनेगा, जिसमें लिखित परीक्षा के 200 मार्क्स और डिक्टेशन टेस्ट के 50 अंक शामिल है. जबकि रेडियो मैकेनिक का फाइनल रिजल्ट लिखित परीक्षा के 200 अंक पर आधारित होगा.

BSF RO RM Result 2022 Kaise Dekhe (How To Check BSF RO RM Result 2022)

  1. BSF RO RM Result Check करने के लिए सबसे पहले- rectt.bsf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Candidate Login पर क्लिक करें.
  3. अब Email Id और Password डालकर Login करें.
  4. फिर RO या RM पोस्ट के सामने दिख रहे Action पर क्लिक कर View Result पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर BSF RO/RM Result ओपन हो जाएगा.

आपको बता दें की BSF इस भर्ती के जरिए 1312 पदों को भरेगा. इसमें हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) के 982 पद है, जबकि हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक (RM) के 320 पद है. रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के पदों हेतु 10वीं और आईटीआई पास व 12वीं पास उम्मीदवारों ने 20 अगस्त से 19 सितंबर तक आवेदन किए थे. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों ने निशुल्क जबकि जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस केटेगरी के अभ्यर्थियों ने 200 रुपए शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म भरा था.

BSF RO RM 2022 Important Dates

Important Dates
Application Date 20-08-2022 to 19-09-2022
Exam Date 20-11-2022
Admit Card Release Date 14-11-2022
Result Release Date 22-12-2022
Physical Exam Date Starting 16-01-2023
Medical Exam Date Starting 15-02-2023

BSF RO RM 2022 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Result HC RO
HC RM
Telegram Channel Join Now
Watch Video Click To View

Questions About BSF RO RM 2022

Q. BSF RO Salary kya hai?

Ans. 25,500-81,100 रुपए प्रति माह BSF Head Constable Radio Operator Salary रहेगी.

Q. BSF RM Salary kya hai?

Ans. BSF Radio Mechanic Salary 25,500-81,100 रुपए प्रति माह है.

Q. BSF RO RM Result kab aayega?

Ans. बीएसएफ RO/RM का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment