FCI AG 3 Admit Card 2022: यहां से निकालें एफसीआई कैटेगरी 3 का एडमिट कार्ड

FCI Admit Card 2022 Download: भारतीय खाद्य निगम ने असिस्टेंट ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज 21 दिसंबर को जारी कर दिया है. FCI AG 3 Admit Card एफसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट- www.recruitmentfci.in पर अपलोड किए गए है. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड कर सकते है. FCI AG 3 Exam Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

FCI Admit Card 2022 Link

FCI Assistant Grade 3 की परीक्षा 1, 7, 14, 21 और 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने हेतु उम्मीदवारों ने 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन किया था. FCI AG 3 Exam Paper में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न 100 मार्क्स के रहेंगे. 1 घंटा प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिलेगा. FCI की इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट ग्रेड 3 के 5043 पदों को भरा जाएगा.

FCI AG 3 Exam Guidelines

  1. परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होंगे.
  2. परीक्षार्थी स्लीपर चप्पल पहनकर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे. एग्जाम सेंटर पर जूते व मोजे प्रतिबंधित रहेंगे.
  3. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी पेन या अन्य किसी भी वस्तु को दूसरे परीक्षार्थी के साथ शेयर नही करेंगे.
  4. परीक्षा समाप्त होने से पूर्व कोई भी अभ्यर्थी एग्जाम हॉल से बाहर नही निकल सकता है.
  5. कोविड नियमों का पालन एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को करना होगा.
  6. एग्जाम हॉल में अभ्यर्थी आभूषण पहनकर व मोबाइल, ईयरफोन आदि प्रतिबंधित वस्तुएं साथ लेकर नही जा पाएंगे.

FCI Admit Card 2022 Kaise Download Kare?

  • FCI Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- www.recruitmentfci.in पर जाएं.
  • अब Category III Recruitment पर क्लिक करें.
  • फिर Admit Card Download पर प्रेस करें.
  • यहां Registration Number, Date Of Birth और Captcha Code डालकर Login करें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • Click To Print पर प्रेस करके FCI AG 3 Admit Card Download कर लें.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment