AFCAT Admit Card 2024 Download for AFCAT 01/2024 Admit Card: यहां से डाउनलोड करें एयर फोर्स एफकेट का एडमिट कार्ड

Indian Air Force AFCAT Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) द्वारा एफकेट 01/2024 भर्ती का प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card) आज 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है. AFCAT Admit Card 2024 इंडियन एयर फाॅर्स एफकेट की ऑफिसियल वेबसाइट- afcat.cdac.in पर अपलोड किया गया है. AFCAT Hall Ticket के जरिए अभ्यर्थी को एग्जाम हॉल में एंट्री मिल पाएगी. AFCAT Admit Card 2024 Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

AFCAT Admit Card 2024 Download Link

इंडियन एयरफाॅर्स एफकेट एग्जाम (Air Force Common Admission Test -AFCAT) 16 से 18 फरवरी 2024 के बीच तीन दिन आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में यह एग्जाम ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित होगा.

AFCAT 2024 Written Exam Pattern- परीक्षा पैटर्न

AFCAT Exam में कुल 300 अंको के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. वहीं गलत जवाब देने पर 1 अंक काटा जाएगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के अभ्यर्थियों का AFCAT Exam के साथ ही इंजिनियर नॉलेज टेस्ट (EKT) होगा. ईकेटी परीक्षा में 150 अंको के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. EKT Exam की अवधि 45 मिनट होगी. AFCAT परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन कंप्यूटर द्वारा करवाया जाएगा.

  • AFCAT Exam
    • AFCAT Exam Mode : Online (CBT)
    • Exam Type : MCQ Type (Multiple Choice Questions Will Be Asked)
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 300
    • Marks Rewarded For Each Right Answer : 3 Marks
    • Negative Marking : 1 Mark
    • Duration of Exam : 2 Hours
  • EKT Exam
    • Exam Mode : Online (CBT)
    • Exam Type : MCQ Type (Multiple Choice Questions Will Be Asked)
    • Total Questions : 50
    • Total Marks : 150
    • Each Question Carries : 3 Marks
    • Negative Marking : 1 Mark For Each Wrong Answer
    • Duration of Exam : 45 Minutes

AFCAT Admit Card 2024 Kaise Download Kare? (How to Download AFCAT Admit Card 2024)

  1. AFCAT Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- afcat.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Candidate Login’ सेक्शन पर क्लिक कर ‘AFCAT 01/2024’ पर प्रेस करें.
  3. अब ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर ‘Login’ करें.
  4. अगले पेज में ‘Download Admit Card’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  5. AFCAT 01/2024 Admit Card Download हो जाएगा.

AFCAT 01/2024 Vacancy Details

इंडियन एयर फाॅर्स द्वारा इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 317 पद भरे जाएंगे. जिसमें 279 पद ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल शामिल है, जबकि 38 पद फ्लाइंग ब्रांच के हेतु है.

वायु सेना (Air Force) द्वारा AFCAT Exam 2024 के अंतर्गत ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के 165 पद और ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल के 114 पद शामिल है. वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत 10 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा फ्लाइंग ब्रांच में कुल 38 पदों पर भर्ती जाएगी.

AFCAT 2024 Posts Details
Entry Branch Male Female Total
AFCAT Flying Branch 28 10 38
Ground Duty (Technical) AE(L) : 104 AE(L) : 11 115
AE(M) : 45 AE(M) : 5 50
Ground Duty (Non-Technical) Weapon System (WS) Branch : 15 Weapon System (WS) Branch : 2 17
Admin : 44 Admin : 6 50
LGS : 11 LGS : 2 17
Accountants : 11 Accountants : 2 13
Education : 8 Education : 2 10
Meteorology : 9 Meteorology : 2 11
NCC Special Entry Flying 10% Vacancies of CDSE & 10% Vacancies of AFCAT
Grand Total 317

AFCAT Selection Process 2024- चयन प्रक्रिया

AFCAT 2024 में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा (AFCAT Written Exam) में सफल होना होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एएफएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों को एयर फाॅर्स सलेक्शन बोर्ड (AFSB) के सामने साक्षात्कार देना होगा. वहीं साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जाम होगा. मेडिकल एग्जाम के बाद भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Stage 1 : AFCAT Written Exam
  • Stage 2 : AFSB Interview
  • Stage 3 : Medical Exam

Air Force AFCAT 01/2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01 December 2023
Application Last Date 30 December 2023
Exam Date 16 to 18 February 2023
Admit Card Release Date 30 January 2024

Air Force AFCAT 01/2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About AFCAT 01/2024 Admit Card

Q. AFCAT Admit Card 2024 Kab Release Hoga?

Ans. AFCAT Admit Card 30 जनवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है.

Q. AFCAT Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. Air Force AFCAT Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- afcat.cdac.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment