15 August Speech In Hindi 2022: 15 अगस्त पर जोशीला भाषण यहां देखें | स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण

15 August Short Speech 2022: इस बार हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. आजादी का यह जश्न समूचे भारत में मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर हर घर तिरंगा लहराएगा. 15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस देश का सबसे बड़ा पर्व है. यह भारत का राष्ट्रीय पर्व होने के नाते इसे सभी जाति-धर्म के लोग मिल-जुलकर मनाते हैं. 15 अगस्त के दिन समस्त शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता. वहीं विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं.

15 August Speech in Hindi: शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में स्कूली छात्र भी 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech)  की तैयारी में जुटे हैं. यदि आप भी स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (15 August School Speech)  देना चाहते है, तो हमने आपके लिए 15 अगस्त पर शानदार भाषण (Independence Day Speech 2022) तैयार किए हैं. जिनका उपयोग आप अपनी स्कूल या कॉलेज में कर सकते हैं.  

Independence Day Speech In Hindi 2022: स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में-

आज के इस समारोह के मुख्य अतिथि महोदय, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगणों और यहां उपस्थित मातृशक्ति एवं बुजुर्गों को मेरा प्रणाम. साथ ही यहां बैठे युवाशक्ति और मेरे सभी प्रिय सहपाठियों को सुप्रभात. सबसे पहले तो मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

आज हम सभी यहां देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था. इससे पहले हम अंग्रेजों के वर्षों तक गुलाम थे और उनके अत्याचारों को सहन करते रहे.

आज हमने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. 15 अगस्त का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है और यह दिन ‘स्वर्णिम’ अक्षरों में लिखा गया. हम समस्त भारतवासी प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.

स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं. साथ ही देश की तमाम स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में भी तिरंगा फहराया जाता है. राष्ट्रगान गाया जाता है. इस खास मौके पर समूचा देश आजादी के जश्न में डूबा रहता है.

यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली. इसे हासिल करने के लिए हमारे सैकड़ों महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को अपना बलिदान तक देना पड़ा. तब जाकर यह आजादी मिली. उन्हीं की बदौलत से आज हम आजाद भारत के आजाद नागरिक कहलाते हैं. हमारे देश में हम पूरी तरह से स्वतंत्र है, हम भारत के किसी भी कौने में निवास कर सकते हैं, अपना व्यवसाय कर सकते हैं, शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए कोई रोकटोक नहीं है.      

साथियों हमारे लिए चिंता की बात तो यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारा देश गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा महिला उत्पीडन, भ्रष्टाचार,  हिंसा, आतंकवाद जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है. आज आजादी की वर्षगांठ के पावन अवसर पर हम सभी को इन्हें जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए. इसी के साथ में अपने भाषण को यहीं समाप्त करना चाहूंगा.

वंदे मातरम्… जय हिंद…  जय भारत !!

Share to Your Friends Also

Leave a Comment