Weather Forecast Updates: यूपी, एमपी, राजस्थान के इन जिलों में 7 अगस्त को होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में मानसून कभी तेज रफ़्तार पकड़ता है, तो कभी कछुआ चाल में नजर आता है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में मूसालधार बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश के कुछ जिलों में बादल जमकर बरसेंगे. विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार को भारी बारिश के आसार को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं शुक्रवार को प्रदेश कई जिलों में हल्की बारिश होने के बावजूद लोगों को उमस और पसीने से तरबतर करने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो शुक्रवार को जमकर बादल बरसे. जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.

यूपी के 18 जिलों में 7 अगस्त को होगी मध्यम से भारी बारिश-

लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में 7 अगस्त, शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Report Today: मध्य प्रदेश के लोगों को अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि एमपी में पिछले कुछ दिनों से उत्तरी भाग के मध्य में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जोकि इसी भाग के ऊपर स्थिर हो गया है. इसी मौसमी तंत्र के कारण ही बीते कई दिनों से प्रदेश के चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल रही है तो, कहीं-कहीं सामान्य दर्जे की बारिश लगातार हो रही है.

इसके अलावा मानसून की ट्रफ रेखा भी कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है, जोकि बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. इसी वजह से इस मौसमी सिस्टम को भरपूर नमी मिल रही है और यह सिस्टम कमजोर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है. इसी वजह से प्रदेश के चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों में नहीं, बल्कि एमपी के अधिकांश जिलों में भी बारिश का दौर जारी है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के गुना में शुक्रवार को सबसे अधिक 160 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

एमपी के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना-

भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के रायसेन, विदिशा, राजगढ़, गुना और अशोकनगर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

प्रदेश के 12 जिलों में 7 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी-

इसी प्रकार शाजापुर, आगर, नीमच, सीहोर, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, श्यौपुरकलां, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और सिवनी जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए इन जिलों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में होगी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश-

वहीं इसके अलावा मौसम विभाग ने एमपी के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही है. इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने और गिरने की संभावना रहेगी.

राजस्थान के इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, अगले 24 घंटे राज्य के जयपुर शहर, जयपुर, अजमेर, चुरू, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

वहीं इस अवधि में बीकानेर, अजमेर, नागौर, टोंक, बूंदी और आस-पास के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है. साथ ही इन इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और गिरने का खतरा भी बना रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में राज्य के कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में कहीं-कहीं भारी तो, कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले के खानपुर में 172 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment