WBPSC Food SI Admit Card 2024 Download Link: यहां से डाउनलोड करें फूड एसआई का एडमिट कार्ड

Food SI Admit Card 2024 West Bengal: वेस्ट बंगाल लोक सेवा आयोग (West Bengal Public Service Commission- WBPSC) द्वारा निकाली गई फूड एसआई के पदों पर भर्ती की परीक्षा के प्रवेश-पत्र (WB Food SI Admit Card 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. फूड एसआई का एडमिट कार्ड (Food SI Admit Card 2024) आज 2 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड (Food SI Admit Card) ऑफिसियल वेबसाइट- psc.wb.gov.in पर रिलीज हुआ है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड (Food SI Admit Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (Food SI Admit Card Download Link) दे दिया गया है.

Food SI Admit Card 2024 Direct Link

फूड एसआई का एडमिट कार्ड (WBPSC Food SI Admit Card) अभ्यर्थी एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (WBPSC Food SI Admit Card Download) कर पाएंगे. एनरोलमेंट नंबर याद न होने पर कैंडिडेट्स अपने नाम के जरिए भी एडमिट कार्ड (WB Food SI Admit Card) निकाल सकते है.

वेस्ट बंगाल फूड एसआई का एग्जाम आयोग 16 और 17 मार्च 2024 को 6 पालियों में करायेगा. प्रत्येक दिन 3 पाली में एग्जाम संपन्न होगा. फर्स्ट शिफ्ट का एग्जाम टाइम 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा. सेकंड शिफ्ट का परीक्षा समय 12:30 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा. थर्ड शिफ्ट की परीक्षा 3:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी.

WBPSC Food SI Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download WBPSC Food SI Admit Card 2024)

  1. WBPSC Food SI Admit Card 2024 Download करनें के लिए सबसे पहले- psc.wb.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर What’s New सेक्शन के Food SI Admit Card Link पर क्लिक करें.
  3. फिर Select Advertisement No. में Food SI को सेलेक्ट करें.
  4. यहां एनरोलमेंट नंबर या नाम और जन्म तिथि भरकर Login करें.
  5. अब Admit Card पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर Food SI Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करकें Food SI Admit Card Download कर लें.

WBPSC Food SI Recruitment 2023 Details

वेस्ट बंगाल फूड एसआई रिक्रूटमेंट 2023 के जरिए कुल 509 पद भरें जाएंगे. इसमें जनरल के लिए 220 पद, ओबीसी (अ) के लिए 48 पद, ओबीसी (ब) के लिए 34 पद, एससी के लिए 97 पद और एसटी के लिए 29 पद है. इसके अलावा पीडब्ल्यूबीडी के लिए 19 पद, एक्स-सर्विसमैन के लिए 24 पद, स्पोर्ट्सपर्सन के लिए 9 पद और बैकलॉग पीडब्ल्यूबीडी के लिए 29 पद निर्धारित है.

Food SI Recruitment 2023
Category No. of Post
UR 220
OBC (A) 48
OBC (B) 34
SC 97
ST 29
PwBD 19
Ex-Serviceman 24
Sports-Person 09
Backlog PwBD 29
Total 509

WBPSC Food SI Recruitment 2023 Exam Pattern

फूड एसआई की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 100 प्रश्न 100 अंक के पूछे जाएंगे. जनरल स्टडीज और अर्थमेटिक के 50-50 सवाल पेपर में होंगे. इस पेपर को हल करनें के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की प्रश्न-पत्र में रहेगी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Studies 50 50
Arithmetic 50 50
Total 100 100

WBPSC Food SI Recruitment 2023 Selection Process

फूड एसआई भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में 100 अंको की लिखित परीक्षा होगी. द्वितीय चरण में 20 अंक का पर्सनालिटी टेस्ट होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट 120 अंको से बनाई जाएगी.

  • Phase 1: Written Examination
  • Phase 2: Personality Test

WBPSC Food SI Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 23-08-2023
Application Last Date 20-09-2023
Exam Date 16 & 17 March 2024
Admit Card Release Date 02-03-2024

WBPSC Food SI Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About WBPSC Food SI Admit Card 2024

Q. Food SI Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. WBPSC Food SI Admit Card 2024 Release Date 2 मार्च 2024 है.

Q. Food SI Admit Card 2024 Kaise Download Kare?

Ans. Food SI Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- psc.wb.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment