UPSSSC PET 2022 के प्रवेश पत्र जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें यूपी पीईटी का एडमिट कार्ड

UPSSSC PET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी पीईटी का प्रवेश पत्र (PET Hall Ticket 2022) अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर 1 अक्टूबर को जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों को यूपी पीईटी एडमिट कार्ड (UPSSSC PET 2022 Admit Card) डाउनलोड करना है. वे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से UPSSSC PET Admit Card Download कर लें. हमने UP PET Admit Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

UPSSSC PET Admit Card 2022 Link

आपको बता दें कि यूपी पीईटी (UPSSSC PET) की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी. UPSSSC PET 2022 में इस साल 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. UPSSSC PET Exam 2022 प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट का समय सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा.

UPSSSC PET 2022 की मान्यता आगामी भर्तियों में 1 साल तक रहेगी. UP PET क्लियर करने वाले अभ्यर्थी UPSSSC के अंतर्गत आने वाली ग्रुप बी और सी की भर्तियों के लिए फॉर्म भर पाएंगे. UPSSSC PET Exam में इस साल 27 लाख परीक्षार्थियों के बैठने का अनुमान हैं.

UPSSSC PET Admit Card Kaise Nikale (How To Download UPSSSC PET Admit Card)

  • UPSSSC PET Admit Card 2022 Download करने के लिए सबसे पहले UPSSSC Official Website- upsssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर UPSSSC PET Admit Card पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड डालकर Download Admit Card पर क्लिक करें.
  • UP PET Admit Card Download हो जाएगा.

UPSSSC PET 2022 Guidelines

  • परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य प्रवेश द्वार अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा.
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के आधा (1/2) घण्टा पूर्व मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा.
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात किसी भी दशा में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र के बाहर व केन्द्र के अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षा जाँच की जाएगी.
  • अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति अपने साथ ले जानी होगी.
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, उसे लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है.
  • अभ्यर्थी नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत अभ्यर्थी को हैण्ड सैनिटाईजर की छोटी बोतल भी साथ ले जाने की अनुमति होगी.
  • अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या तार परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकता है.
  • अभ्यर्थी कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियाँ, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स आदि को लेकर परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं जा सकेगा
  • यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी । 
  • अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे.

UPSSSC PET 2022 Important Details

UP PET 2022 Important Details
Application Start Date 28 June
Application Last Date 31 July
Correction Last Date 03 August
Exam Date 15 And 16 October
Admit Card Release Date 01 October
Result Release Date December 2022

UPSSSC PET 2022 Important Links

UP PET 2022 Important Links
Official Webiste Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Join Now
Watch Video Click To View

pet exam admit card 2022 | upsssc pet admit card latest news | upsssc pet admit card 2022 kaise download karen | pet admit card link | upsssc pet admit card download 2022 | upsssc pet admit card download link | upsssc pet exam admit card download | upsssc pet admit card kaise download karen | pet admit card kaise download karen | upsssc pet admit card 2022 kaise nikale | up pet admit card kaise download kare | up pet admit card 2022 link |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment