UPSC CDS Admit Card 2024 Download: यहां से यूपीएससी सीडीएस का एडमिट कार्ड निकालें

CDS Admit Card 2024 Download: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा निकाली गई सीडीएस -1 भर्ती 2024 के प्रवेश-पत्र (UPSC CDS Admit Card 2024) का इंतजार कर रहें मेल-फीमेल कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम यानि सीडीएस का एडमिट कार्ड (UPSC CDS 1 Admit Card) आज 12 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड (UPSC CDS Exam Admit Card) अधिकारिक वेबसाइट (UPSC Official Website)- upsc.gov.in पर अपलोड किया गया है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड (UPSC CDS Admit Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (CDS Admit Card 2024 Direct Link) नीचे दे दिया गया है.

UPSC CDS Admit Card 2024 Direct Link

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी सीडीएस फर्स्ट भर्ती के एडमिट कार्ड (CDS 1 Admit Card 2024) कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (CDS 1 Admit Card Download) कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड (UPSC CDS 2024 Admit Card Download) करनें के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन आईडी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म से प्राप्त होगी.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन सीडीएस-1 का एग्जाम 21 अप्रैल 2024 को आयोजित करेगा. इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नवल अकादमी और एयर फाॅर्स अकादमी के एग्जाम में 3 पेपर- इंग्लिश, जनरल नॉलेज और एलेमेंट्री मैथमेटिक्स के होंगे. वहीं ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के एग्जाम में 2 पेपर- इंग्लिश और जनरल नॉलेज के होंगे. पेपर 1 इंग्लिश (कोड-11) का सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा. पेपर 2 जनरल नॉलेज (कोड-12) का दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा. पेपर 3 एलीमेंट्री मैथमेटिक्स (कोड-13) का दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगा. एग्जाम शुरू होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा, जिसके बाद किसी भी कैंडिडेट को भीतर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

UPSC CDS Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download UPSC CDS Admit Card 2024)

  1. UPSC CDS Admit Card 2024 Download करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Admit Cards सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. फिर E-Admit Cards For Various Recruitment Posts पर क्लिक करें.
  4. यहां UPSC CDS 1 Admit Card 2024 पर प्रेस करें.
  5. अगले पेज में Continue To Download Admit Card पर क्लिक करें.
  6. अब रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
  7. स्क्रीन पर UPSC CDS 2024 Admit Card ओपन हो जाएगा.

UPSC CDS 1 Recruitment 2024 Details

यूपीएससी सीडीएस -1 भर्ती के जरिए कुल 457 पद भरें जाएंगे. इसमें इंडियन मिलिट्री अकादमी में 100 पद, इंडियन नवल अकादमी में 32, एयर फाॅर्स अकादमी में 32 पद, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मैन के 275 पद और वूमेन के 18 पद है.

UPSC CDS 1 Recruitment 2024
Post Name No. of Post
Indian Military Academy (IMA) 100
Indian Naval Academy (INA) 32
Air Force Academy (AFA) 32
Officers Training Academy (MEN) 275
Officers Training Academy (WOMEN) 18
Total 457

UPSC CDS 1 Recruitment 2024 Exam Pattern

यूपीएससी सीडीएस-1 के इंडियन मिलिट्री अकादमी, इंडियन नवल अकादमी और एयर फाॅर्स अकादमी पदों के लिए 3 पेपर होंगे. पेपर 1 इंग्लिश का होगा, जिसमें 120 प्रश्न 100 अंक के होंगे. पेपर 2 जनरल नॉलेज का होगा, जिसमें भी 120 सवाल 100 मार्क्स के होंगे. पेपर 3 एलीमेंट्री मैथमेटिक्स का 100 प्रश्न का 100 अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की रहेगी तथा प्रत्येक पेपर को हल करनें के लिए 2 घंटे मिलेंगे.

ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी के एग्जाम में 2 पेपर इंग्लिश और जनरल नॉलेज के ही होंगे. दोनों ही पेपर में 120-120 प्रश्न 100-100 अंक के होंगे. पेपर 1 और 2 को हल करनें हेतु 2-2 घंटे का टाइम दिया जाएगा.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 340
  • Total Marks: 300
  • Time Duration: 2 Hours For Each Paper
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Paper No. of Questions No. of Marks
English 120 100
General Knowledge 120 100
Elementary Mathematics 100 100
Total 340 300

UPSC CDS 1 Recruitment 2024 Selection Process

सीडीएस 1 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. एग्जाम में पास कैंडिडेट्स इंटरव्यू में शामिल होंगे.

  • Stage 1: Written Exam
  • Stage 2: Interview

UPSC CDS 1 Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-12-2023
Application Last Date 09-01-2024
Correction Date 10 To 16 January 2024
Exam Date 21-04-2024
Admit Card Release Date 12-04-2024

UPSC CDS 1 Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UPSC CDS 1 Admit Card 2024

Q. UPSC CDS Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. UPSC CDS Admit Card 12 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.

Q. UPSC CDS Admit Card Kaise Nikale?

Ans. UPSC CDS Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- upsc.gov.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment