Air Force Agniveer Result 2024: यहां से चेक करें अग्निवीर वायु का रिजल्ट

Air Force Agniveer Result 2024: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा (इन्टेक 01/2025) का रिजल्ट आज 12 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. Indian Air Force Agniveer Vayu Result 2024 ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर रिलीज किया गया है. Air Force Agniveer रिजल्ट चेक करने के यहां डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट कार्ड ई-मेल आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है.

Air Force Agniveer Result 2024 Direct Link

एयर फाॅर्स अग्निवीर भर्ती इन्टेक 01/2025 की लिखित परीक्षा 17 मार्च 2024 से ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. अग्निवीर वायु भर्ती में X- ग्रुप (साइंस सब्जेक्ट) के लिए परीक्षा में 70 प्रश्न दिए गए थे. इस पेपर को हल करने हेतु अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिला था. गणित और भौतिक विज्ञान के पेपर में 25-25 प्रश्न तथा अंग्रेजी के 20 प्रश्न समावेशित थे. इसी प्रकार Y-ग्रुप (साइंस के अलावा सब्जेक्ट) के एग्जाम पेपर में 50 प्रश्न रीजनिंग & जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश थे. रीजनिंग & जनरल अवारेनेस के 30 प्रश्न तथा अंग्रेजी के 20 प्रश्न पेपर में दिए गए. Y-ग्रुप को एग्जाम पेपर हल करने हेतु 45 मिनट दिए गए थे.

XY-ग्रुप (साइंस और इसके अलावा अन्य सब्जेक्ट) के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न दिए गए. परीक्षा के पेपर में रीजनिंग & जनरल अवेयरनेस के 30, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के 25-25 तथा इंग्लिश के 20 सवाल थे. प्रश्नों के जवाब देने हेतु XY- ग्रुप को 85 मिनट का समय दिया गे. पेपर में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग थी.

Air Force Agniveer Vayu Exam Pattern 2024 Intake 01/2025
X Group (Science Subject)
Subject No. of Questions No. of Marks Time Duration
English 20 70 60 Minutes
Mathematics 25
Physics 25
Y Group (Other Than Science Subject)
Subject No. of Questions No. of Marks Time Duration
Reasoning & General Awareness 30 50 45 Minutes
English 20
X&Y Group (Science & Other Than Science Subject)
Subject No. of Questions No. of Marks Time Duration
Mathematics 25 100 85 Minutes
English 20
Reasoning & General Awareness 30
Physics 25

Air Force Agniveer Result 2024 Kaise Check Kare? (How to Check Air Force Agniveer Vayu Intake 01/2025 Result)

  1. Air Force Agniveer Result Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा.
  2. होम पेज पर Candidate Login पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद ई-मेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें.
  4. स्क्रीन पर Air Force Result 2024 ओपन हो जाएगा.

Air Force Agniveer Selection Process

इंडियन एयर फाॅर्स में अग्निवीर चयन के लिए तीन चरण की परीक्षा को पास करना होगा. पहले चरण में ऑनलाइन लिखित एग्जाम क्वालीफाई करना होगा. उसके बाद दूसरे चरण में शारीरिक फिजिकल फिटनेस टेस्ट और तीसरे चरण मेडिकल टेस्ट होगा.

Air Force Agniveer Physical Test में पुरुषों को 7 मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. इसके अलावा ऊंचाई और सीने का माप होगा, जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाईट 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाईट 152 सेमी होनी जरूरी है. वहीं सीने के माप में पुरुष अभ्यर्थियों का बिना फुलाए सीना 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होना अनिवार्य है. इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों के सीने का फुलाव भी 05 सेमी होना जरुरी होगा. इसके बाद पुशअप्स, सिट अप्स व स्कवाट्स भी लगाने होंगे.

वहीं Air Force Agniveer Medical Test में अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसमें रक्त हेमोग्राम – Hb, TLC, DLC, मूत्र RE/ME, जैविक रसायन शास्त्र, रक्त शुगर उपवास और पीपी, सीरम कोलेस्ट्रोल, यूरिया, यूरिक एसिड, क्रेटिनिन, एलएफटी – सीरम बिलिरुबिन, एसजीओटी, एसजीपीटी, एक्स-रे छाती, पेट और पेल्विस का अल्ट्रासोनोग्राफी (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए), ईसीजी, दन्त और आंख-कान की जांच होगी.

Air Force Agniveer Salary Details

Air Force Agniveer Salary (1st Year): इंडियन एयर फाॅर्स में अग्निवीर वायु भर्ती के अंतर्गत 4 साल के लिए एयर फाॅर्स में जॉब मिलेगी. पहले साल प्रति माह सैलरी 30,000 रुपए रहेगी, जिसमें से 21,000 की सैलरी आपको दी जाएगी और 9,000 रुपए आपके अग्निवीर कार्पस फंड में जमा होंगे. इसके अलावा 9,000 रुपए और भारत सरकार द्वारा आपके कार्पस फंड में जमा किए जाएंगे.

Air Force Agniveer Salary (2nd Year): दूसरे साल आपको प्रति माह 33,000 रुपए सैलरी दी जाएगी, जिसमें से आपके हाथ में 23,100 रुपए आएंगे और 9,900 रुपए अग्निवीर कार्पस फंड में जमा होंगे. इतने ही रुपए भारत सरकार द्वारा भी अलग से आपके कार्पस फंड में जमा होंगे.

Air Force Agniveer Salary (3rd Year): तीसरे साल में आपको प्रति माह 36,500 रुपए वेतन मिलेगा. इसमें से 10,950 रुपए कार्पस फंड में जमा होंगे और 25,550 रुपए सैलरी आपके हाथ में आएगी. तीसरे साल भी भारत सरकार आपके कार्पस फंड 10,950 प्रति माह के हिसाब से जमा करेगी.

Air Force Agniveer Salary (4rth year): चौथे साल प्रति माह आपकी सैलरी 40,000 रुपए हो जाएगी. जिसमें से 12000 रुपए कार्पस फंड में जमा होंगे और 28000 रुपए सैलरी आपके हाथ में आएगी. 12000 रुपए भारत सरकार भी आपके कार्पस फंड में जमा करेंगी. कार्पस फंड में जमा कुल 10.04 लाख आपको भविष्य निधि के रूप में 4 साल की एयर फाॅर्स में नौकरी पूर्ण होने के बाद दिए जाएंगे.

Air Force Agniveer Intake 01/2025 Salary Details
Year Customised Package (Monthly In Hand (70%) Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%) Contribution to Corpus fund by GoI
1st Year 30,000/- 21,000/- 9,000/- 9,000/-
2nd Year 33,000/- 23,100/- - 9,900/- 9,900/-
3rd Year 36,500/- 25,550/- 10,950/- 10,950/-
4th Year 40,000/- 28,000/- 12,000/- 12,000/-

Air Force Agniveer Result Intake 01/2025 Important Dates

Application Form Start 17 January 2024
Application Form Last Date 11 February 2024
Exam Date 17 March Starting
Exam City Release Date 07 March 2024
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Result Release Date 12 April 2024

Air Force Agniveer Result Intake 01/2025 Important Links

Air Force Agniveer Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Result Check Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Air Force Agniveer Result Intake 01/2025

Q. Air Force Agniveer Result 2024 Kab Aayega?

Ans. Agniveer Vayu Result 12 अप्रैल को जारी कर दिया गया है.

Q. Air Force Agniveer Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. Air Force Agniveer Intake 01/2025 Result ऑफिसियल वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment