UP Polytechnic Result 2022: UP Polytechnic Result 2022 Kab Aayega | UP Polytechnic Result Date

UP Polytechnic Entrance Result 2022 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 (JEECUP) 27 से 30 जून के बीच आयोजित हुई थी. यूपी पॉलिटेक्निक 2022 में कुल आवेदन 2,18,810 आए थे, जबकि 1,47,673 अभ्यर्थी परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे थे. परीक्षार्थियों को पिछले कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार था.

JEECUP ने आज 18 जुलाई को UP Polytechnic का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट (UP Polytechnic Result 2022) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- jeecup.admissions.nic.in से चेक कर सकते है.

यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2022 डायरेक्ट लिंक

How To Check UP Polytechnic Result 2022 (UP Polytechnic Result Kaise Dekhe)

  1. सबसे पहले jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब Candidate Activity Board सेक्शन में दिख रहे Download Rank Card for JEECUP 2022 पर क्लिक करें.
  3. यहां Application Number, Date of Birth और Security Pin डालकर Sign In पर क्लिक करें.
  4. साइन इन पर क्लिक करने के बाद Result ओपन हो जाएगा.
  5. Result को डाउनलोड करने के लिए Download के ऑप्शन पर क्लिक करें

महत्वपूर्ण जानकारी : पॉलिटेक्निक में सरकारी (Government), अर्द्ध सरकारी (Aided) और निजी (Private) कॉलेज शामिल है. ये कॉलेज आपको अपनी रैंक व मार्क्स के आधार पर मिलेंगे. इस समय उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक के 150 सरकारी कॉलेज, 19 अर्द्ध सरकारी कॉलेज और 1300 से ज्यादा निजी कॉलेज हैं. वर्तमान में पॉलिटेक्निक की उत्तर प्रदेश में 2,41,810 सीट खाली हैं.

पिछले साल यूपी पॉलिटेक्निक की 13 राउंड की काउंसिलिंग हुई थी, इसके बावजूद कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थी. इस साल खाली सीटों की तुलना में फॉर्म भी कम आए और इसके बाद 70,613 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी. ऐसे में इस साल लगभग 94 हजार पॉलिटेक्निक की सीट सीधे तौर पर खाली ही रह रही है.

up polytechnic result kaise dekhen | up polytechnic result kaise check karen | up polytechnic ka result kaise dekhe | jeecup result 2022 up | up polytechnic exam result 2022 | यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट कैसे देखें | यूपी पॉलिटेक्निक का रिजल्ट कैसे चेक करें | jeecup result kaise dekhen | यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट कैसे देखें |

 

Share to Your Friends Also

1 thought on “UP Polytechnic Result 2022: UP Polytechnic Result 2022 Kab Aayega | UP Polytechnic Result Date”

Leave a Reply to Gaurav Arya Cancel reply