UP Police Exam City 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) द्वारा आज 16 अगस्त को शाम 5 बजे आरक्षी भर्ती परीक्षा के शहर की सूचना (Police Constable Exam City Intimation) जारी कर दी गई है. UPPRPB द्वारा कांस्टेबल भर्ती की एग्जाम सिटी ऑफिसियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जारी की गई है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते है. हालांकि एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
UP Police Constable Exam City 2024 Direct Link
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आरक्षी भर्ती परीक्षा (Constable Exam) का आयोजन 23, 24 और 25 अगस्त तथा 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा. परीक्षा प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी का समय का सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. परीक्षा का आयोजन राज्य के 67 जनपदों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा.
UP Police Constable Exam City 2024 Kaise Check Kare (How To Check UP Police Constable Exam City 2024)
- UP Police Constable Exam City 2024 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर मेन्यु बार में Notices बटन को दबाएं.
- उसके बाद अगले पेज में ‘उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा के जनपद के आवंटन की अग्रिम सूचना हेतु लिंक’ ऑप्शन का चयन करें.
- अब Registration Number, Date of Birth और Captcha Code डालकर Login करें.
- लॉग इन करने के बाद District Intimation विकल्प को चुनें.
- UP Police Constable City Intimation Slip स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी.
UP Police Constable Written Exam Pattern 2024
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन (Negative Marking) के तहत 0.5 अंक काटा जाएगा. प्रश्न पत्र में कुल 4 विषय होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे.
Exam Mode | Offline |
Exam Type | MCQ Type |
Total Questions | 150 |
Total Marks | 300 |
Each Question Carries | 2 Marks |
Negative Marking | 0.5 Marks |
Exam Duration | 2 Hours |
Subject-1 | General Knowledge |
Subject-2 | General Hindi |
Subject-3 | Numerical And Mental Aptitude |
Subject-4 | Mental Aptitude, Intelligence Ability, And Logical Reasoning |
UP Police Constable Selection Process 2024- चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी (Constable) के पद पर चयनित होने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम लिखित परीक्षा में सफल होना होगा. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. दस्तावेज सही पाए जाने के बाद अभ्यर्थी शारीरिक मानक परिक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए योग्य होंगे. फिजिकल एग्जाम संपन्न होने के पश्चात सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
- Stage 1 : Written Exam (लिखित परीक्षा)
- Stage 2 : Document Verification (दस्तावेज सत्यापन)
- Stage 3 : Physical Standard Test (शारीरिक मानक परिक्षण)
- Stage 4 : Physical Efficiency Test (शारीरिक दक्षता परिक्षण)
- Stage 5 : Medical Exam (चिकित्सा परिक्षण)
UP Police Constable Admit Card 2024 Kab Aayega
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. फिलहाल विभाग द्वारा एग्जाम सिटी जारी की जाएगी. अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप में अंकित एग्जाम डेट से 3 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
UP Police Constable Exam Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 27 December 2023 |
Online Application Last Date | 16 January 2024 |
Application Correction Date | 18 January 2024 |
Re-Exam Date | 23, 24, 25, 30, 31 August 2024 |
Exam City Release Date | 16 August 2024 |
Admit Card Release Date | 3 Days Before Exam |
UP Police Constable Exam Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam City Notice | PDF Download |
Exam City | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Whatsapp Channel | Join Now |
Questions About UP Police Constable Exam City 2024
Ans. UP Police Constable Exam City Released Today On 16 August 2024.
Ans. Check UP Police Constable Exam City 2024 From uppbpb.gov.in Website.