UP NHM CHO 4000 Vacancy 2022 : UP NHM CHO Online Form 2022

UP NHM CHO Vacancy 2022: राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (UP NHM) की तरफ से नई समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती (UP NHM CHO New Vacancy 2022) आ चुकी है. इस बार 4000 पदों पर विज्ञप्ति (UP NHM CHO Notification) जारी की गई है. सीएचओ के लिए ऑफिसियल वेबसाइट (UP NHM Official Website)- upnrhm.gov.in पर जाकर 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया (UP NHM CHO Apply Online) 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.

35 साल तक के अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए पात्र है. भारत के किसी भी राज्य के बी.एससी नर्सिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. उत्तर प्रदेश कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की सैलरी (UP NHM CHO Salary) 20500 रुपए रहेगी. उम्मीदवार की कार्य शैली अच्छी होने पर उसे अतिरिक्त 15000 रुपए इंक्रीमेंट या बोनस के रूप में प्रति माह मिलेंगे. इस प्रकार 35500 रुपए सैलरी सीएचओ के हाथ में आएगी. भर्ती की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है. वहीं फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी पोस्ट के अंत में दिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भी भर सकते है.

UP NHM CHO Recruitment 2022 Overview
Organization National Health Mission, UP
Post Name Community Health Officer (CHO)
Advt No. 593/ SPMU/ NHM/ HR/ Appnt./ 2022-23/ 6405
Vacancies 4000
Last Date to Apply 13 December 2022
Mode of Apply Online
Job Location Uttar Pradesh
Official Website upnrhm.gov.in

UP NHM CHO Vacancy 2022 Details

यूपी एनएचएम सीएचओ की वैकेंसी (UP NHM CHO Vacancy) कुल 4000 पदों पर आई है. इस भर्ती में अनारक्षित 1600 पद है, जबकि ओबीसी के लिए 1080, ईडब्ल्यूएस के लिए 400, एससी के लिए 840, एसटी के लिए 80 और दिव्यांगजन के लिए 160 पद है.

Category Vacancies
UR 1600
EWS 400
OBC 1080
SC 840
ST 80
PwD 160
Total Posts 4000

UP NHM CHO 2022 Application Date

  • Application Start Date: 02-12-2022
  • Application Last Date: 13-12-2022

UP NHM CHO 2022 Application Fee

किसी भी वर्ग का अभ्यर्थी नि:शुल्क फॉर्म भर सकता है.

  • Gen/OBC/EWS : 0/-
  • SC/ST : 0/-
  • PH : 0/-

UP NHM CHO 2022 Eligibility

देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. बी.एससी उत्तीर्ण अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए योग्य है. बी.एससी उत्तीर्ण के साथ ही अभ्यर्थी के पास CHN यानि नर्स का सामुदायिक स्वास्थ्य सर्टिफिकेट होना चाहिए.

  • B.Sc Nursing with Certificate in Community Health for Nurses.

UP NHM CHO 2022 Age Limit

न्यूनतम उम्र सीमा की बाध्यता नही है. अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. अभ्यर्थी निर्धारित अधिकतम आयु से 21 अक्टूबर 2022 तक छोटा ही होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांगजन को छूट भी मिलेगी.

Age Relaxation
Category Relaxation Upper Age
OBC (NCL) 3 Years 38 Years
SC/ST 5 Years 40 Years
General PH 10 Years 45 Years
OBC (NCL) PH 13 Years 48 Years
ST/ST PH 15 Years 50 Years

UP NHM CHO 2022 Selection Process

UP NHM CHO Recruitment में एग्जाम नही होगा. भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.

  • Document Verification
  • Final Merit List

Bonus Marks: उम्मीदवारों ने यदि कोविड के दौरान अस्थाई रूप से अस्पताल में काम किया है, तो उन्हें बोनस अंक भी मिलेगे. काम कितने महीने किया है उसी के आधार पर बोनस मार्क्स दिए जाएंगे. अधिकतम 15 अंक बोनस के मिलेंगे.

  • 6 महीने का अनुभव- 5 मार्क्स.
  • 1 साल का अनुभव- 10 मार्क्स.
  • 1 साल और 6 महीने का अनुभव- 15 मार्क्स.

How To Fill UP NHM CHO Online Form 2022

  1. UP NHM CHO Online Form 2022 भरने के लिए सबसे पहले – upnrhm.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Opportunities’ पर क्लिक कर अगले पेज में ‘Apply Now’ पर प्रेस करें.
  3. अब CHO 2022 ऑप्शन पर क्लिक कर दें..
  4. अब Register Now पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें व इसके बाद Login Now पर प्रेस करके लॉग इन कर ले.
  5. फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  6. अंत में फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP NHM CHO 2022

Q. UP NHM CHO Salary Kya Hai?

Ans. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को 20500 रूपए का वेतन प्रति माह मिलता है इसके अतिरिक्त अच्छा कार्य होने पर 15000 रुपए का इंक्रीमेंट या बोनस प्रति माह मिलता है.

Q. UP NHM CHO Selection Process Kya Hai?

Ans. इस भर्ती में परीक्षा नही होगी, मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा.

Q. UP NHM CHO Eligibility Kya Hai?

Ans. बी.एससी नर्सिंग वाले अभ्यर्थी UP NHM CHO का फॉर्म भर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment