UP JEECUP 2024 Application Form: UP Polytechnic Form 2024

UP Polytechnic Form 2024: उत्तरप्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया गया हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लेने के हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 8 जनवरी से 29 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च तक करवाई जाएगी. JEECUP Exam 2024 समाप्त होने रिजल्ट जारी कर काउंसलिंग की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को प्राप्तांको के अनुसार राज्यभर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा.

UP Polytechnic Exam 2024 Overview
Organization UP JEECUP
Exam JEECUP (Polytechnic)
Online Application Last Date 29 February 2024
Exam Date 16 March To 22 March 2024
Application Mode Online
Exam Mode Onilne
Official Website @jeecup.admissions.nic.in
Telegram Channel Join Now

UP Polytechnic 2024 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी पॉलिटेक्निक एग्जाम (UP JEECUP Exam 2024) के लिए आवेदन 8 जनवरी से 29 फरवरी तक किया जा सकता है. आवेदन समाप्त होने के बाद 10 मार्च को परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. बोर्ड की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा (UP Polytechnic Entrance Exam 2024) ऑनलाइन 16 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की उत्तर कुंजी (UP Polytechnic Answer Key 2024) 27 मार्च को जारी कर दी जाएगी. 27 मार्च से 30 मार्च तक अभ्यर्थी आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद 8 अप्रैल को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसलिंग प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम बाद में ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

  • UP Polytechnic Online Application Form Start Date : 8 January 2024
  • Online Application Form Last Date : 29 February 2024
  • Exam Admit Card Release Date : 10 March 2024
  • Exam Date : 16 March To 22 March 2024
  • Answer Key Release Date : 27 March 2024
  • Answer Key Objection Date : 27 March To 30 March 2024
  • UP Polytechnic Result Date : 8 April 2024
  • Counselling Date : To Be Scheduled

UP Polytechnic 2024 Application Fees- आवेदन शुल्क

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP Polytechnic Entrance Exam 2024) में आवेदन करने हेतु सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए फीस अदा करनी होगी. वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों लिए 200 फीस रहेगी.

  • General/OBC : 300 Rupees
  • SC/ST : 200 Rupees

UP Polytechnic 2024 Age Limit- आयु सीमा

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम 14 वर्ष का होना अनिवार्य हैं. अभ्यर्थियों की उम्र 1 जुलाई 2024 तक न्यूनतम 14 वर्ष होनी चाहिए. वहीं उत्तरप्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (Joint Entrance Exam Council) द्वारा परीक्षा एवं पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई हैं.

  • Minimum Age : 14 Years
  • Maximum Age : N/A

UP Polytechnic 2024 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 12th Marksheet (बारहवीं अंकतालिका)
  • ITI Marksheet (आईटीआई अंकतालिका)
  • Graduation Marksheet (स्नातक अंकतालिका)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

UP Polytechnic 2024 Online Form Kaise Bhare

  1. UP JEECUP Online Form 2024 भरने के लिए jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होम पेज पर मेन्यु बार में eServices विकल्प पर JEECUP Registration 2024 का चयन करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में New Registration का ऑप्शन चुन मांगी गई जानकारी भरकर यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
  4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद Application Number, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  5. लॉग इन करने के बाद Complete Application Form का विकल्प चुने.
  6. अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें एवं अंत में फीस जमा कर Final Submit करें.
  7. फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें.

UP Polytechnic 2024 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
JEECUP 2024 Apply Online Click Here
JEECUP 2024 (Post Diploma In Industrial Safety) Online Apply Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment