UP BEd Result Declared: यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट | UP BEd Topper List 2022, Cut Off

UP BEd Result 2022: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी (MJPRU) ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम (UP BEd JEE Result 2022) शुक्रवार, 5 अगस्त को घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE Exam 2022) के लिए इस बार 6,67,463 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. अभ्यर्थी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (UP BEd Exam Result 2022) अधिकारिक वेबसाइट- upbed2022.in से चेक कर सकते है.   

👉🏽 UP BEd Result Direct Link- Click Here

बता दें कि यूपी बीएड जेईई की परीक्षा गत 6 जुलाई को दो पारियों में आयोजित हुई थी. जिसमें कुल 6,15,091 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट आज जारी हुआ है. यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रयागराज की बेटी रागिनी यादव ने प्रथम रैंक हासिल की हैं. रागिनी यादव को बीएड एंट्रेंस एग्जाम में 349.66 अंक प्राप्त हुए हैं.

UP BEd Topper List 2022 (टॉप 10 रैंक अभ्यर्थी)

UP BEd JEE Topper 2022 List: यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्ट (UP BEd Result) में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रयागराज के अभ्यर्थी रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉप 10 में 9वीं रैंक तक केवल आर्ट्स के ही छात्र रहे हैं. टॉप 10 की इस लिस्ट में साइंस का एक भी स्टूडेंट नहीं हैं. 10वीं रैंक कॉमर्स के छात्र ने हासिल की हैं.

UP BEd Topper 2022

Rank Topper Name District Marks
1 Ragini Yadav Prayagraj 359.66
2 Neetu Devi Prayagraj 358.00
3 Abhay Kumar Prayagraj 349.33
4 Vishvendra Singh Agra 348.00
5 Radha Patel Varanasi 346.66
6 Pooja Rani Aligarh 346.33
7 Nandini Patel Varanasi 344.00
8 Sanjida Malik Agra 342.00
9 Parmanand Jaunpur 341.33
10 Pawan Kumar Aligarh 341.33

यूपी बीएड रिजल्ट कैसे चेक करें (UP BEd Exam Result Download)

  1. यूपी बीएड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- upbed2022.in पर जाएं.
  2. उसके बाद होम पेज में ‘B.Ed Result’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर ‘For Score Card’ सेक्शन में ‘Click here to Download Score Card’ पर बटन दबाएं.
  4. अब User Id, Password और Captcha Code डालकर ‘Login’ करें.
  5. Login करने के बाद ‘Scorecard’ पर क्लिक कर दें. यहां क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

यूपी की इन यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन-

बीएड कोर्सेज के लिए अभ्यर्थियों को प्रदेश की इन 19 यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. बता दें कि काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

  1. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी, बरेली
  2. डॉ.भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
  3. लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ,
  4. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी, अयोध्या
  5. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
  6. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  7. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
  8. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  9. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर
  10. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर
  11. छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  12. प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) यूनिवर्सिटी, प्रयागराज
  13. जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी, बलिया
  14. सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
  15. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  16. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा
  17. राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  18. मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी, सहारनपुर
  19. महाराजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी, आजमगढ़

यूपी बीएड रिजल्ट कैसे देखें | यूपी बीएड रिजल्ट कैसे चेक करें | यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट कैसे देखें | UP BEd Result 2022 Topper List | UP BEd JEE Result 2022 Link | UP BEd JEE 2022 | UP BEd Exam Result | UP BEd Entrance Exam Result |

Share to Your Friends Also

Leave a Comment