UP BEd Result 2022 : UP BEd JEE Result Kaise Check Kare | how to Check UP BEd Result

UP BEd JEE Result 2022 : महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Entrance Exam) का रिजल्ट आज 5 अगस्त को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी UP B.Ed. JEE का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट-upbed2022.in पर चेक कर सकते है.

UP BEd Result Kaise Check Kare (How to Check UP BEd JEE Result 2022)

  1. UP BEd प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट-upbed2022.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links के सेक्शन में दिखाई दे रहे Results के ऑप्शन को चुने.
  3. अब मांगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि डालकर Submit पर क्लिक करें.
  4. UP B.Ed. JEE का रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए प्रिंट पर क्लिक करें, और अपने डिवाइस में सेव कर लें.

UP BEd JEE Cut Off (Cut Off for Government College)

Category Cut Off
General 330+
OBC 320+
EWS 315+
SC 230+
ST 210+

किस रैंक पर कौनसा कॉलेज मिलेगा : Rank Wise College (Government, Aided and Private)

अगर किसी अभ्यर्थी की रैंक 7500 तक आती है तो उसे सरकारी कॉलेज मिलने की सम्भावना है, और अगर 7500 से 9000 के बीच में रैंक रहती है तो उस कैंडिडेट को Aided College मिल सकती है. वहीं 9000 से ज्यादा रैंक वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट कॉलेज मिल जाएगा.

Rank College
Up to 7500 Government College
7500-9000 Aided College
9000+ Private College
Share to Your Friends Also

Leave a Comment