UP BEd JEE 2023: UP BEd Entrance Exam 2023 Notification and Other Details

UP BEd Entrance Exam 2023: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा उत्तर प्रदेश बी.एड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (UP BEd Joint Entrance Exam 2023) का नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया हैं. यूपी बी एड हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 10 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च तय की गई है. 3 मार्च बीत जाने के पश्चात 4 से 10 मार्च तक विलम्ब शुल्क के साथ बी.एड एडमिशन का फॉर्म भर सकते हैं.

यूपी बी.एड के लिए बेचलर डिग्री और मास्टर डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 15 वर्ष का होना चाहिए. यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा इस साल 24 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र 13 अप्रैल को उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

UP BEd JEE 2023 Overview

Organization Bundelkhand University, Jhansi
Advt No. UP BED Entrance Exam 2023
Exam Name UP BEd Joint Entrance Exam 2023
Exam Type Admission Test
Exam Date 24 April 2023
Last Date to Apply 10 March 2023
Mode of Apply Online
Official Website bujhansi.ac.in

UP BEd JEE 2023 Important Dates

  • Application Start Date: 10-02-2023
  • Application Last Date: 03-03-2023
  • Application Submit With Late Fees Date: 4 March to 10 March 2023
  • Exam Date: 24-04-2023
  • Admit Card Release Date: 13-04-2023

UP BEd JEE 2023 Application Fees

  • General/ EWS: Rs. 1400/-
  • OBC: Rs. 1400/-
  • SC/ ST: Rs. 700/-

With Late Fees- General/ OBC/ EWS: Rs. 2000/- and SC/ ST: Rs. 1000/-

UP BEd JEE 2023 Age Limit

यूपीबीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 15 वर्ष से ज्यादा के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा की बाध्यता नहीं हैं.

  • Minimum Age: 15 Years
  • Maximum Age: NA

UP BEd JEE 2023 Eligibility

यूपी बी एड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा हेतु बेचलर डिग्री और मास्टर डिग्री पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

  • Education Qualification: Bachelor / Master Degree With 50% Marks

UP BEd JEE 2023 Form Kaise Bhare (How To Fill UP BEd JEE Form 2023)

  1. UP BEd Form Fill Up करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे UP BEd JEE 2023 पर प्रेस करें.
  3. अब रजिस्टर करके Login करें.
  4. फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  5. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

UP BEd JEE 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP BEd JEE 2023

Q. UP BEd JEE Online Apply Last Date Kya Hai?

Ans. यूपी बीएड सयुंक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क के 3 मार्च और विलम्ब शुल्क सहित 10 मार्च हैं.

Q. UP BEd Entrance Exam Kab Hoga?

Ans. UP BEd Exam 24 अप्रैल को आयोजित होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment