UKPSC Junior Assistant Vacancy 2022: कनिष्ठ सहायक के 445 पदों पर निकली नई भर्ती

UKPSC Junior Assistant Recruitment 2022: बेरोजगार युवाओ को सरकारी नौकरी पाने का मौका उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दे दिया है. यूकेपीएससी की तरफ से कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती आई है. 12वीं पास पुरुष व महिला उम्मीदवार इस भर्ती (UKPSC Junior Assistant Recruitment) के लिए फॉर्म भर सकते है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कुल 445 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (Uttarakhand Junior Assistant Notification 2022) जारी किया है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार जूनियर असिस्टेंट हेतु 30 नवंबर से यूकेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट- ukpsc.net.in पर जाकर आवेदन फॉर्म (UKPSC Junior Assistant Form) भर सकते है. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित है.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक भर्ती का एडमिट कार्ड 18 फरवरी को जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

UKPSC Junior Assistant Admit Card 2023 Link

18 से 42 साल के अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए योग्य है. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट के अंत में दिए अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म (UPKSC Junior Assistant Application Form) भर सकते है.

UKPSC Junior Assistant Recruitment 2022 Overview
Organization Uttarakhand Public Service Commission
Post Name Junior Assistant
Advt No. A-5 / E-3 / DR / JA / 2022-23
Vacancies 445
Last Date to Apply 20 December 2022
Mode of Apply Online
Job Location Uttarakhand
Official Website psc.uk.gov.in

UKPSC Junior Assistant 2022 Application Dates

  • Application Start Date: 30-11-2022
  • Application Last Date: 20-12-2022
  • Fee Payment Last Date: 20-12-2022

UKPSC Junior Assistant 2022 Application Fee

  • UR / EWS / OBC: 150/-
  • SC / ST: 60/-
  • Orphan / PH: No Fee

UKPSC Junior Assistant 2022 Eligibility

उत्तराखंड बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है.

  • Education Qualification: 12th Pass

UKPSC Junior Assistant 2022 Age Limit

18 से 42 साल के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते है. निर्धारित अधिकतम उम्र से उम्मीदवार 1 जनवरी 2022 तक बड़ा या न्यूनतम उम्र से छोटा नही होना चाहिए.

Age Relaxation
Category Relaxtion Upper Age
OBC 5 Years 47 Years
SC 5 Years 47 Years
ST 5 Years 47 Years
Ex-Serviceman 5 Years 47 Years
PH 10 Years 52 Years

UKPSC Junior Assistant 2022 Selection Process

  • Written Exam
  • Computer Test- Qualifying
  • Document Verification
  • Medical Examination

UKPSC Junior Assistant 2022 Exam Pattern

  • Total Question: 100
  • Total Marks: 100
  • Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Marks
  • Topic: GK, GS and Hindi

UKPSC Junior Assistant 2022 Syllabus

  • सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन (GK / GS): सामान्य विज्ञान एवं कंप्यूटर से संबंधित जानकारी, भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रिय आंदोलन, भारतीय राज्य व्यवस्था, भारत का भूगोल एवं जनांकिकी, सम-सामयिक घटनाएं, उतराखंड का इतिहास, उत्तराखंड की संस्कृति, उत्तराखंड का भूगोल एवं जनांकिकी, उत्तराखंड के आर्थिक एवं प्राकृतिक संसाधन, सामान्य बुद्धि परिक्षण.
  • हिंदी (Hindi): स्वर एवं व्यंजन, स्वर और व्यंजन वर्णों का वर्गीकरण, संज्ञा, सर्वनाम – व्याकरण विचार, तत्सम, तद्भव, प्रत्यय, उपसर्ग, समस, संधि, पर्यायवाची, विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, मुहावरे, लोकोक्ति और विराम चिन्ह.

How To Fill UPKSC Junior Assistant 2022 Online Form

  1. UKPSC Junior Assistant Form भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट- ukpsc.net.in पर जाएं.
  2. होम पेज Junior Assistant Apply लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब Apply Now पर प्रेस करें.
  4. फॉर्म स्क्रीन पर ओपन होगा जिसे सावधानी पूर्वक भरकर सबमिट करें.
  5. अंत में आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म का प्रिंट निकालें.
UKPSC Junior Assistant 2022 Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Admit Card Click Here
Apply Online Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UKPSC Junior Assistant Recruitment 2022

Q. Uttarakhand Junior Assistant Syllabus kya Hai?

Ans. कनिष्ठ सहायक परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और हिंदी शामिल है.

Q. Uttarakhand Junior Assistant Application Last Date kya Hai?

Ans. जूनियर असिस्टेंट की फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment