UKPSC Forest Guard Re Exam Admit Card 2023: उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड का प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड @psk.uk.gov.in

Uttarakhand Forest Guard Admit Card 2023: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UPKSC) द्वारा आयोजित की जा रही वन आरक्षी यानि फॉरेस्ट गार्ड की पुन: परीक्षा का एडमिट कार्ड (Uttarakhand Forest Guard Admit Card) आज 31 मार्च, शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा 2022-23 का प्रवेश पत्र यूकेपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- psk.uk.gov.in पर अपलोड किया गया है. भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स ईमेल आईडी, पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या फिर स्वयं का नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र संबंधी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमनें Uttarakhand Forest Guard Admit Card Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया है.

Uttarakhand Forest Guard Admit Card Download Link
Link 1 Name Wise
Link 2 Application No. Wise
Link 3 Login Wise

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई समूह-ग के तहत वन आरक्षी भर्ती की पुन: परीक्षा तिथि 9 अप्रैल निर्धारित है. पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को किया जाना था. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयोग को रिकॉर्ड तोड़ तकरीबन 2.10 लाख आवेदन मिलें हैं. भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए आयोग भी 600 से अधिक केन्द्रों पर एग्जाम आयोजित करवाएगा. वहीं नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों को गहन तलाशी के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य वन विभाग में कुल 894 वन आरक्षी की रिक्तियों को भरा जाएगा.

उतराखंड फॉरेस्ट गार्ड के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी लेवल 3 के तहत 21,700-69,100 रुपए प्रति माह देय होगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए आयोग ने 12वीं पास उत्तराखंड और अन्य राज्यों के उम्मदीवारों से 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. वहीं लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे.

Uttarakhand Forest Guard Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Uttarakhand Forest Guard Admit Card 2023)

  1. UKPSC Forest Guard Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- psk.uk.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर आ रहे ‘Admit Card’ सेक्शन को चुनें.
  3. अब Forest Guard Admit Card के Download Link पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में ‘Admit Card for Forest Guard’ पर प्रेस करें.
  5. फिर स्क्रीन पर आ रहे 3 विकल्प में से एक का चयन करें.
  6. यहां मांगी गई जानकारी भरकर Login करें.
  7. स्क्रीन पर Admit Card का बटन आएगा, जिसे दबाएं.
  8. UKPSC Forest Guard 2023 Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  9. ‘Print’ पर प्रेस करकें एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

Uttarakhand Forest Guard 2023 Physical Test

फॉरेस्ट गार्ड फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों की हाइट, सीने का माप लिया जाएगा तथा महिला व पुरुष कैंडिडेट्स के लिए दौड़ भी आयोजित की जाएगी.

Physical Test
Height Male 163 cm
Female 150 cm
Chest Male As Per Rule
Female No
Running Male 25 Km in 4 Hours
Female 14 Km in 4 Hours

Uttarakhand Forest Guard 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 21-10-2022
Application Last Date 11-11-2022
Exam Date 22-01-2023
Admit Card Release Date 12-01-2023
Re Exam Date 09-04-2023
Re Exam Admit Card Release Date 31-03-2023

Uttarakhand Forest Guard 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now
Share to Your Friends Also

Leave a Comment