SSC Stenographer Vacancy 2022 | SSC Stenographer Grade C and D Online Form, Age Limit, Syllabus, Salary

SSC Stenographer Grade C and D Vacancy 2022, Total Post, Last Date, Age Criteria, Salary, Eligibility, Syllabus, Exam Pattern, Selection Process, Application Form etc.

SSC Stenographer 2022 Official Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 का विज्ञापन (SSC Stenographer Advertisement) जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आशुलिपिक (Stenographer) ग्रेड C और ग्रेड D के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों से ssc.nic.in के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के रिक्त पदों को भरने हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी SSC स्टेनोग्राफर का फॉर्म (SSC Stenographer Grade C and D Form) 20 अगस्त से 5 सितंबर तक भर सकते हैं. भारत के किसी भी राज्य के 12वीं पास अभ्यर्थी (All India Candidate) इस वेकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने फिलहाल ऑफिसियल नोटिफीकेशन (SSC Stenographer 2022 Notification) में स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के कुल पदों की संख्या की घोषणा नहीं की हैं. जल्द ही इस भर्ती के कुल पदों की संख्या की जानकारी भर्ती बोर्ड (SSC) द्वारा साझा कर दी जाएगी. स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए एग्जाम ऑनलाइन मोड (CBT) में होगा. भर्ती का एग्जाम नोटिफीकेशन (SSC Stenographer 2022 Notification) के मुताबिक नवंबर 2022 में आयोजित होगा. वहीं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती की परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे, जिसका उल्लेख अधिकारिक विज्ञापन में किया गया हैं.

स्टेनोग्राफर के ग्रेड C और D भर्ती की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) में सफल अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टाइपिंग टेस्ट (Skill Test) के लिए बुलाया जाएगा. ऑफिसियल नोटिफीकेशन के अनुसार टाइपिंग टेस्ट आयोग के विभागीय कार्यालय (Commission Regional Office) या परीक्षा केन्द्र को छोड़ दूसरे किसी केन्द्र (Other Centre) पर होंगे. टाइपिंग टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) होगा. दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर की नौकरी मिल जाएगी. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में अंको के आधार पर अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए स्थान (Job Location) आवंटित किया जाएगा. स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 (SSC Stenographer Recruitment) की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है, जैसे आवेदन तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, वेतन, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन इत्यादि.

SSC Stenographer 2022: Basic Details

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2022 में उम्मीदवार ग्रेड सी और डी की सीबीटी परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद नौकरी पा सकते हैं. भर्ती की सामान्य जानकारी नीचे टेबल में देख सकते हैं.

SSC Stenographer 2022: Important Details
भर्ती बोर्ड कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा स्तर राष्ट्रीय
पद ग्रुप C और D
पद संख्या फिलहाल तय नहीं
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट
लिखित परीक्षा तिथि नवंबर 2022
लिखित परीक्षा मोड ऑनलाइन (Computor Based Test)
अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

SSC Stenographer Application Form 2022 Important Dates

SSC Stenographer Recruitment 2022 का 20 अगस्त को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही SSC Stenographer Online Registration की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संबंधित मुख्य तिथियां नीचे टेबल में दी गई हैं.

SSC Stenographer Form Date 2022
फॉर्म प्रारंभ तिथि 20-08-22
फॉर्म अंतिम तिथि 05-09-22
ऑनलाइन शुल्क अंतिम तिथि 06-05-22
फॉर्म करेक्शन तिथि 07-09-22

SSC Stenographer Application Fee

SSC Stenographer 2022 Vacancy के पंजीयन शुल्क की जानकारी केटेगरी अनुसार नीचे टेबल में दी गई हैं.

SSC Stenographer Form Fee
General Rs 100/-
OBC Rs 100/-
SC/ST No Fee
Female
दिव्यांग (PwD)
भूतपूर्व सैनिक(Ex-Servicemen)

SSC Stenographer Age Limit

SSC Stenographer Grade C and D Age Limit कितनी रहेगी और Age कब से काउंट होगी, इसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं.

SSC Stenographer Age Criteria
ग्रेड सी न्यूनतम आयु 18 वर्ष (जन्म: 01-01-04 से पहले)
ग्रेड सी अधिकतम आयु 30 वर्ष (जन्म: 02-01-92 के बाद)
ग्रेड डी न्यूनतम आयु 18 वर्ष (जन्म: 01-01-04 से पहले)
ग्रेड डी अधिकतम आयु 27 वर्ष (जन्म: 02-01-95 के बाद)

Age Limit में आयोग द्वारा छूट भी मिलेगी. उम्र सीमा में छूट आरक्षित वर्गो को प्रदान की जाएगी, जो Category Wise नीचे टेबल में बताई गई हैं.

SSC Stenographer Grade C and D Age Relaxation
SC/ST 5 साल
OBC 3 साल
दिव्यांग (General) 10 साल
दिव्यांग (OBC) 13 साल
दिव्यांग (SC/ST) 15 साल
भूतपूर्व सैनिक (EX-Servicemen) 3 साल

SSC Stenographer Qualification

  • 12वीं पास अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • 5 सितंबर 2022 से पहले अभ्यर्थी 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.
  • ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय, नेपाली और भूटानी अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं.

SSC Stenographer Exam Pattern

स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी की ऑनलाइन (CBT) परीक्षा में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा. अभ्यर्थी द्वारा प्रश्न का जवाब गलत देने पर 0.25 अंक काटा जाएगा.

  • Total Question: 200
  • Total Marks: 200
  • Negative Marking: 0.25 Marks for each Wrong Answer
  • Exam Duration: 2 Hours
SSC Stenographer CBT Exam Pattern
Subject No. Of Questions
जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग' 50
जनरल अवेयरनेस 50
अंग्रेजी 100

SSC Stenographer Syllabus 2022

SSC Stenographer Syllabus में जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और अंग्रेजी सम्मिलित हैं. सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी नीचे दी गई हैं.

  • General Intelligence & Reasoning: Analogies, Similarities and Differences, Space Visualization, Problem Solving, Analysis, Judgment, Decision Making, Visual Memory, Discriminating Observation, Relationship Concepts, Arithmetical Reasoning, Verbal and Figure Classification, Arithmetical Number Series, Non-Verbal Series etc. The test will also include questions designed to test the candidate’s Abilities to deal with Abstract Ideas and Symbols and their Relationship, Arithmetical Computation and other Analytical Functions.
  • General Awareness: General Awareness of the Environment around him and its Application to Society. Questions will also be designed to test the knowledge of Current Events and of such matters of everyday observation and experience in their scientific aspects as may be expected of an educated person. The test will also include questions relating to India and its neighboring countries especially pertaining to Sports, History, Culture, Geography, Economic scene, General Polity including Indian Constitution, and Scientific Research etc. These questions will be such that they do not require a special study of any discipline.
  • English : Vocabulary, Grammar, Sentence Structure, Synonyms, Antonyms and its correct usage, etc.

SSC Stenographer Skill Test (SSC Stenographer Typing Test)

एसएससी स्टेनोग्राफर 2022 में सीबीटी के बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा. स्किल टेस्ट में अभ्यर्थियों की टाइपिंग का परीक्षण होगा. अभ्यर्थियों को एक नियत समय में आवश्यकता अनुरूप टाइपिंग करनी होंगी, जिसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं.

SSC Stenographer Typing Speed
Post Speed
Grade C 100 W.P.M.
Grade D 80 W.P.M.

SSC Stenographer Grade C and D Selection Process

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2022 में सीबीटी (ऑनलाइन परीक्षा), टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से अभ्यर्थियों का चयन होगा. चयन प्रक्रिया की चरणबद्ध जानकारी नीचे दी गई हैं.

  1. Computer Based Test (CBT): स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के लिए नवंबर 2022 में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होगी. ऑनलाइन मोड परीक्षा में 200 सवाल 200 अंक के होंगे.
  2. Skill Test/Typing Test: सीबीटी में सफल अभ्यर्थी स्किल टेस्ट देंगे. स्किल टेस्ट में अभ्यर्थियों को टाइपिंग करनी होगी. टाइपिंग हिदी और अंग्रेजी दोनों में होंगी.
  3. Document Verification: टाइपिंग टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे.
  4. Final Merit List: दस्तावेज सत्यापन के पश्चात फाइनल कट ऑफ जारी कर अभ्यर्थियों को ग्रेड सी और डी के पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

SSC Stenographer Salary

SSC Stenographer ग्रेड सी और डी दोनों के वेतन में साल दर साल बढ़ोतरी होगी. ग्रेड सी और डी की सैलरी की जानकारी नीचे टेबल में दी गई हैं.

SSC Stenographer 2022 Salary
Post Pay Scale
Grade C 9,330-34,800 Rupees
Grade D 5,200-20,200 Rupees

SSC Stenographer Application Form Fill Up Process

  1. फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
  2. अब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर SSC Stenographer Grade C and D 2022 के Apply पर क्लिक करें.
  3. यहां फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा. फॉर्म में मांगी गई जानकारी Fill कर Preview पर क्लिक करें.
  4. अब Offline Challan Download करें और Next करें.
  5. Payment विकल्प पर क्लिक कर पेमेंट कर दें.
  6. अब फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.
  7. फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी Payment Status, Application Status इत्यादि ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
SSC Stenographer Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
SSC Stenographer Registration Click Here
Apply Online Click Here

Questions About SSC Stenographer Grade C and D Vacancy

Q. What is SSC Stenographer Job?

Ans. Stenographer by SSC is a clerk job who works on Computer. By this exam candidate can get job in many departments and ministries.

Q. What is the Qualification for SSC Stenographer?

Ans. To apply for SSC Stenographer, candidate must have passed 12th from a recognized board.

Q. What is the total salary of SSC Stenographer?

Ans. For Group C post salary is 9,330-34,800 Rupees and for Group D Post salary is 5,200-20,200 Rupees.

Q. What is Steno Speed?

Ans. For Group C Post Candidate’s Typing speed must be 100 wpm and for Group D post speed must be 80 wpm.

Q. How many exams are there in SSC Stenographer?

Ans. To get SSC Stenographer job candidate have to pass CBT (Computer based Test) and Skill Test (Typing Test).

ssc stenographer salary | ssc stenographer vacancy | ssc stenographer 2022 | ssc stenographer syllabus | ssc stenographer eligibility | ssc stenographer details| ssc stenographer grade c and d | ssc stenographer grade c and d syllabus | ssc stenographer grade c and d vacancy 2022 | ssc stenographer bharti 2022

Share to Your Friends Also

Leave a Comment