SSC Stenographer Result 2022 Link: स्टेनोग्राफर परीक्षा का परिणाम यहां से चेक करें

SSC Stenographer Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 9 जनवरी को स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (SSC Stenographer Result) घोषित कर दिया है. स्टेनोग्राफर एग्जाम रिजल्ट (SSC Stenographer Exam Result) ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर अपलोड किया गया है. एग्जाम में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना एसएससी स्टेनोग्राफर का रिजल्ट (SSC Stenographer Result 2022) नीचे दिए लिंक से चेक कर सकते है.

SSC Stenographer Result 2022 PDF
Grade C Result PDF
Cut Off Marks
Grade D Result PDF
Cut Off Marks

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 17 व 18 नवंबर को आयोजित की गई थी. आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 5 लाख 27 हजार 898 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा था. भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. 2 घंटे परीक्षा पेपर हल करने के लिए दिए गए थे. पेपर में 200 प्रश्न 200 मार्क्स के थे.

17 और 18 नवंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी फिलहाल स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई हुए है. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी से कुल 13,100 और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी से 47246 कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया गया है. कुल 60,346 कैंडिडेट्स को एसएससी ने स्किल टेस्ट के लिए उत्तीर्ण किया है. SSC Stenographer Skill Test Date 15 व 16 फरवरी निर्धारित की गई है. स्किल टेस्ट में अभ्यर्थी कंप्यूटर में टाइपिंग करेंगे. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 100 वर्ड प्रति मिनट (W.P.M.) और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट (W.P.M.) होनी चाहिए.

SSC Stenographer Skill Test 2022
Stenographer Post Language Typing Speed Time
Grade C Hindi 100 W.P.M. 55 Minutes
English 100 W.P.M. 40 Minutes
Grade D Hindi 80 W.P.M. 65 Minutes
English 80 W.P.M. 50 Minutes

SSC Stenographer Result 2022 Kaise Check Kare (How To Check SSC Stenographer Result 2022)

  • SSC Stenographer Result Check करने के लिए सबसे पहले- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर आ रहे ‘Result’ सेक्शन को चुनें.
  • अब Steno C & D पर क्लिक करके रिजल्ट पर प्रेस कर दें.
  • स्क्रीन पर SSC Stenographer Result की पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
  • पीडीएफ में अपने रोल नंबर चेक कर लें.
  • पीडीएफ में फेज 2 के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर है.

SSC Stenographer 2022 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-08-2022
Application Last Date 05-09-2022
Exam Date 17 and 18 November 2022
Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
Answer Key Release Date 24-11-2022
Result Release Date 09-01-2023
Score Card Release Date 25-01-2023
Final Answer Key Release Date 27-01-2023
Skill Test Date 15 and 16 February 2023

SSC Stenographer 2022 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Skill Test Date Notice Click Here
Result Notice Click Here
Result PDF Grade C
Grade D
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC Stenographer 2022

Q. SSC Stenographer Result Kaise Dekhe?

Ans. SSC Stenographer Result Check स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से करें.

Q. SSC Stenographer Skill Test Kab Hoga?

Ans. SSC Stenographer Skill Test 15 और 16 फरवरी को आयोजित होगा.

Q. SSC Stenographer Final Answer Key Kab Aayegi?

Ans. SSC Stenographer Final Answer Key 27 जनवरी को रिलीज होगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment