SSC MTS Score Card 2023 Tier 1 Out For 1773 Posts: यहां से एसएससी एमटीएस का स्कोर कार्ड डाउनलोड करें

SSC MTS Tier 1 Marks 2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 1 से 14 सितंबर 2023 के मध्य आयोजित की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2023 की टियर 1 परीक्षा का स्कोर कार्ड (MTS Score Card) आज 27 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया गया है. एमटीएस भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जारी हुआ है. परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड (SSC MTS Score Card Download) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे स्कोर कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

SSC MTS Score Card 2023 Direct Link

एसएससी एमटीएस स्कोर कार्ड डाउनलोड करनें के लिए आवश्यक पासवर्ड यदि किसी कैंडिडेट को याद नहीं है, तो वह उसे पुनः प्राप्त भी कर सकते है. पासवर्ड को पुनः प्राप्त करनें के लिए स्टेट का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत रहेगी. एसएससी एमटीएस स्कोर कार्ड का परीक्षार्थी प्रिंट भी निकाल पाएंगे. स्कोर कार्ड प्रिंट यानि डाउनलोड करनें के लिए कैंडिडेट्स को प्रिंट के बटन पर क्लिक करना होगा.

एसएससी एमटीएस के स्कोर कार्ड में कुल मार्क्स तथा सब्जेक्ट वाइज नुमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सोल्विंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्राप्तांक लिखें होंगे. स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों की सामान्य जानकारी- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जेंडर, कैटेगरी और जन्म तिथि भी अंकित होगी.

SSC MTS Score Card 2023 Kaise Dekhe (How To Check SSC MTS Score Card 2023)

  1. SSC MTS Score Card Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  3. अब Result/Marks सेक्शन पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में SSC MTS Examination 2023 पर क्लिक कर Submit पर प्रेस कर दें.
  5. स्क्रीन पर SSC MTS Tier 1 Score Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें SSC MTS Score Card Download कर लें.

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 की परीक्षा 1 से 14 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन मोड में संचालित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 130 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाएं गए थे. परीक्षा में शामिल होने हेतु 26 लाख 9 हजार 777 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था. परीक्षा में 90 प्रश्न 270 अंक के पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न का 3 अंक निर्धारित था. नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की थी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 270
  • Time Duration: 90 Minutes
  • Negative Marking: 1 Mark
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Numerical and Mathematical Ability 20 60
Reasoning Ability and Problem Solving 20 60
General Awareness 25 75
English Language And Comprehension 25 75
Total 90 270

SSC MTS Recruitment 2023 Details

एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 के जरिए कुल 1773 पद भरें जाएंगे, इसमें एमटीएस के 1377 और हवलदार के 396 पद है. एमटीएस के पदों में जनरल के लिए 690 पद, ओबीसी के लिए 359 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 145 पद, एससी के लिए 125 पद और एसटी के लिए 68 पद है. हवलदार के पदों में जनरल के लिए 171 पद, ओबीसी के लिए 59 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 39 पद, एससी के लिए 41 पद और एसटी के लिए 86 पद है.

SSC MTS Recruitment 2023
Category MTS Havaldar
UR 690 171
EWS 349 59
OBC 145 39
SC 125 41
ST 68 86
Total 1377 396
Grand Total 1773

SSC MTS Score Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 30-06-2023
Application Last Date 21-07-2023
Correction Date 26 to 28 July 2023
Exam Date 01 to 14 September 2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 17-09-2023
Result Release Date 18-12-2023
Final Answer Key Release Date 22-12-2023
Score Card Release Date 27-12-2023

SSC MTS Score Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
Result MTS
Havaldar
Cut Off Click Here
Final Answer Key Notice PDF Download
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC MTS Score Card 2023

Q. SSC MTS Score Card 2023 Kab Aayega?

Ans. SSC MTS Score Card आज 27 दिसंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. SSC MTS Score Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. MTS Score Card ऑफिसियल वेबसाइट- ssc,.nic.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment