SSC GD Admit Card 2025 Download Link: यहां से डाउनलोड करें एसएससी जीडी का एडमिट कार्ड

SSC GD Admit Card 2025 Download: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा कांस्टेबल (GD) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एसएससी द्वारा कांस्टेबल (जीडी) का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SSC GD Admit Card 2025 Direct Link

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा CAPF और SSF में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. ऐसे ने विभाग द्वारा पहले एग्जाम सिटी और अब एडमिट कार्ड जारी किए गए है.

SSC GD Admit Card 2025 Download Kaise Kare (How To Download SSC GD Admit Card 2025)

  • SSC GD Admit Card 2025 Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Login or Register विकल्प को चुनें.
  • अब Registration Number, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Admission Certificate पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में Examination और Examination Year का चयन कर Check Status बटन को दबाएं.
  • फिर अगले पेज में Download Admission Certificate पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

SSC GD Admit Card Kab Aayega (SSC GD Admit Card 2025 Release Date)

एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड परीक्षा की दिनांक के अनुसार (Exam Date Wise) जारी किया जाएगा. ऑफिसियल नोटिस के मुताबिक एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. वहीं एग्जाम सिटी 10 दिन पहले जारी की जाएगी. ऐसे में यदि किसी अभ्यर्थी का एग्जाम 10 फरवरी को है तो उसकी एग्जाम सिटी 1 फरवरी को और एडमिट कार्ड 6 फरवरी को जारी किया जाएगा.

SSC GD Exam Pattern 2025

एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD Exam) ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर के माध्यम से करवाया जाएगा. परीक्षा में 160 अंको के 80 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. वहीं गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग के तहत 0.25 अंक काटे जाएंगे. प्रश्न पत्र विषयवार चार भागों में विभाजित होगा. भाग ‘अ’ में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के सवाल, भाग ‘ब’ में जीके के सवाल और भाग ‘स’ में गणित तथा भाग ‘द’ में इंग्लिश/हिंदी के सवाल होंगे.

  • Exam Mode : Online
  • Exam Type : MCQ
  • Total Questions : 80
  • Total Marks : 160
  • Negative Marking : 0.25 Marks
  • Exam Duration : 60 Minutes (i.e. 1 Hour)

SSC GD Recruitment 2025 Details

एसएससी द्वारा विभिन्न विभागों में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है. इस भर्ती में कुल 39 हजार 481 पद है. जिसमें से BSF के 13,306 पद, CISF के 6,430 पद, CRPF के 11,299 पद, SSB के 819 पद, ITBP के 2,564 पद, Assam Rifles के 1,148 पद, SSF के 35 पद और NCB के 11 पद शामिल है. इन पदों में से 3869 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. वहीं विभिन्न विभागों में नियमानुसार श्रेणीवार आरक्षण भी दिया गया है.

SSC GD Selection Process (चयन प्रक्रिया)

एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद पर चयनित होने हेतु अभ्यर्थी को कुल तीन चरणों में उत्तीर्ण होना होगा. पहले चरण में आवेदित सभी अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में शामिल होंगे. सीबीटी में क्वालिफाइड अभ्यर्थी अगले चरण में फिजिकल टेस्ट देंगे. वहीं फिजिकल में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

  • Stage 1 : Online Test (CBT)
  • Stage 2 : PET/PST
  • Stage 3 : Medical And Document Verification

SSC GD Exam 2025 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 5 September 2024
Online Application Last Date 14 October 2024
Application Correction Date 5 November To 7 November 2024
Exam City Release Date 26 January 2025
Admit Card Release Date 1 February 2025
Exam Date 4 February To 25 February 2025

SSC GD Exam 2025 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City & Admit Card Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Exam 2025

Q. When Will Be SSC GD Admit Card 2025 Released?

Ans. SSC GD Admit Card Will Be Released 4 Days Before the Exam.

Q. How To Download SSC GD Admit Card 2025?

Ans. Download SSC GD Admit Card 2025 From ssc.gov.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment