SSB Tradesman Result 2024 Direct Link To Check: यहां से चेक करें एसएसबी ट्रेड्समेन का रिजल्ट

SSB Tradesman Result 2024 Download: सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा जल्द ही कांस्टेबल ट्रेड्समेन के पदों पर आयोजित की गई भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. SSB द्वारा ट्रेड्समेन का रिजल्ट इसी महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है. विभाग द्वारा सीबीटी मोड में आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ में जारी किया जाएगा. SSB Tradesman Result 2024 एसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- ssbrectt.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया जाएगा.

SSB Tradesman Result 2024 Direct Link- Available Soon

एसएसबी द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समेन भर्ती के फिजिकल एग्जाम का आयोजन साल 2023 के सितम्बर महीने में किया था. फिजिकल एग्जाम को आयोजित करने के बाद रिजल्ट जारी कर सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसम्बर को किया गया था. लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद 29 दिसम्बर को आंसर की जारी कर दी गई थी. वहीं अब अभ्यर्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. विभाग द्वारा बहुत जल्द लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा.

SSB Tradesman Result 2024 Kaise Check Kare

  • SSB Tradesman Result चेक करने के लिए SSB की ऑफिसियल वेबसाइट- ssbrectt.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Tradesman Result 2024 ऑप्शन का चयन करें.
  • अब स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ ओपन हो जाएगी.
  • SSB Tradesman Written Exam Result PDF में केवल मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे.

SSB Tradesman Vacancy 2024 Post Wise Details

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने मई 2023 में कुल 543 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर 20 मई से 18 जून 2023 तक आवेदन मांगे थे. भर्ती में कारपेंटर के लिए 1 पद, ब्लैकस्मिथ के लिए 3 पद, ड्राईवर के लिए 96 पद, टेलर के लिए 4 पद, गार्डनर ले लिए 4 पद, कॉबलर के लिए 5 पद, वेटेरनरी के लिए 24 पद, पेंटर के लिए 3 पद, वॉशरमेन मेल के लिए 58 पद, बार्बर मेल के लिए 19 पद, सफाईवाला मेल के लिए 81 पद, कुक मेल के लिए 165 पद और कुक फीमेल के लिए 1 पद तथा वाटर कर्रिएर के लिए 79 पद भर्ती में शामिल थे.

SSB Tradesman Vacancy Details
Post Name Total Posts
Carpenter 1
Blacksmith 3
Driver 96
Tailor 4
Gardener 4
Cobbler 5
Veterinary 24
Painter 3
Washerman Male 58
Barber Male 19
Safaiwala Male 81
Cook Male 165
Cook Female 1
Water Carrier Male 79
Total 543

SSB Tradesman Vacancy 2024 Category Wise Details

SSB द्वारा आयोजित विभिन्न ट्रेड के अंतर्गत कांस्टेबल ट्रेड्समेन के 543 पदों में से 265 पद अनारक्षित थे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 137 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 44 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 63 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 34 पद आरक्षित थे.

SSB Tradesman Vacancy Category Wise Details
Category Posts
UR 265
EWS 44
OBC 137
SC 63
ST 34
Total 543

SSB Tradesman Selection Process 2024

Sashastra Seema Bal (SSB) द्वारा Tradesman भर्ती के लिए सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परिक्षण (Physical Efficiency Test) और शारीरिक मानक परिक्षण (Physical Standard Test) आयोजित किया गया. फिजिकल एग्जाम के आयोजन के बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट करवाया गया था. वहीं अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट होगा. ट्रेड टेस्ट के बाद मेडिकली फिट अभ्यर्थियों को ट्रेड्समेण पद पर न्युक्ति दी जाएगी.

  • PET/PST : First Stage of Vacancy Comprises of Physical Exam.
  • CBT : All Physically Fit Candidates Were Eligible For Computer Based Test Organized By SSB For Tradesman Post.
  • Document Verification/Trade Test : Documents of Candidates Will Be Verified At Designated Centre And Trade Test Will Be Concluded.
  • Medical Test : Final Stage of Vacancy Will Be DME (Detailed Medical Examination)

SSB Tradesman Result 2024 Kab Aayega (SSB Tradesman Result 2024 Date)

SSB Tradesman भर्ती के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. विभाग द्वारा लिखित परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट फरवरी महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है. एसएसबी द्वारा ट्रेड्समेन का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जारी किया जाएगा.

SSB Tradesman Salary

सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा ट्रेड्समेन को पे-मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत सैलरी दी जाती है. ट्रेड्समेन के पद पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को प्रत्येक महीने 21 हजार 700 रुपए से 69 हजार 100 रुपए मिलेंगे.

SSB Tradesman Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 20 May 2023
Online Application Last Date 18 June 2023
Physical Admit Card Release Date 20 September 2023
Physical Date September 2023
CBT Admit Card Release Date 20 December 2023
CBT Date 26 & 27 December 2023
Answer Key Release Date 29 December 2023
Result Date To Be Announced

SSB Tradesman Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About SSB Tradesman Result 2024

Q. When Will Be SSB Tradesman Result 2024 Released?

Ans. SSB Tradesman Result Will Be Released Soon.

Q. How To Check SSB Tradesman Result 2024.

Ans. Check SSB Tradesman Result From ssbrectt.gov.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment