SSB Admit Card 2023 Download: एसएसबी ट्रेड्समैन, हेड कांस्टेबल और अन्य पदों की भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

SSB Admit Card 2023: सशस्त्र सीमा बल द्वारा ट्रेड्समैन, हेड कांस्टेबल, एएसआई (पैरामेडिकल), एएसआई स्टेनो और एसआई भर्ती 2023 का एडमिट कार्ड आज 20 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. एसएसबी ने प्रथम चरण में फिजिकल टेस्ट कराने का फैसला किया है. एसएसबी का फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- ssbrectt.gov.in पर रिलीज हुआ है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे एसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

SSB Admit Card 2023 Direct Link
Post Admit Card Link
Tradesman Click Here
Head Constable Click Here
ASI (Paramedical Staff) Click Here
ASI (Steno) Click Here
SI (Technical) Click Here
Telegram Channel Join Now

एसएसबी द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन, हेड कांस्टेबल टेक्निकल, एएसआई पैरामेडिकल, एएसआई स्टेनो और एसआई टेक्निकल का फिजिकल टेस्ट 29 सितंबर 2023 से आयोजित किया जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 1656 पदों को भरा जाएगा. जिनमें ट्रेड्समैन के 543, हेड कांस्टेबल के 914, एएसआई पैरामेडिकल के 30, एएसआई स्टेनो के 40, एसआई टेक्निकल के 111 और असिस्टेंट कमांडेंट वेटरनरी के 18 पद है.

SSB Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download SSB Admit Card 2023)

  1. SSB Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- ssbrectt.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Download Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Login करें.
  4. अगले पेज में Admit Card पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर SSB Admit Card ओपन हो जाएगा.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment