SBI PO Prelims Result 2022 एसबीआई पीओ का रिजल्ट यहां देखें

SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (SBI Probationary Officer Result 2022) आज 17 जनवरी को जारी कर दिया गया है. एसबीआई पीओ का रिजल्ट (SBI PO Result 2022) ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर अपलोड है. इस रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एसबीआई पीओ एग्जाम का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

SBI PO Prelims Result 2022 Link

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यह भर्ती परीक्षा गत साल दिसम्बर महीने में 17 से 20 तारीख तक आयोजित की गई थी. जो अभ्यर्थी एसबीआई की इस प्रीलिम्स परीक्षा को पास करेंगे, वे आगामी फरवरी माह में एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा (SBI PO Mains Exam 2023) में भाग लेंगे. मेंस परीक्षा ऑनलाइन होगी. मुख्य परीक्षा में चार खंड में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसके लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. इसके अलावा 50 अंकों के वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसकी अवधि यानी समय 30 मिनट रहेगा. वर्णात्मक प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को कंप्यूटर में टाइप करने होंगे.

मुख्य परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. जिसमें कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं होगी. मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों का मार्च महीने में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस भर्ती के तहत मेरिट के आधार पर कुल 1673 अभ्यर्थियों को प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति देगा. कैटेगरी वाइज पदों का विवरण नीचे सरणी में दे दिया है.

CategoryPost
SC270
ST131
OBC464
EWS160
UR (General)648
Total Post1673

SBI PO Result 2022 Kaise Dekhe? (How to check SBI PO Result)

  • SBI PO Prelims Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Careers के विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज के मेन्यु बार में Join SBI सेक्शन में Recruitment Result & Archive ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • अब रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर ‘Submit‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • Submit करते ही SBI PO Prelims Score Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • जिसमें Marks और Category Wise Cut Off चेक कर सकते है.

SBI PO Recruitment 2022 Important Dates

Application Start Date 22 September 2022
Application Last Date 12 October 2022
Prelims Exam Date 17, 18, 19 & 20 December 2022
Prelims Exam Result Date 17 January 2023
Mains Exam Date February 2023
Mains Exam Result Date February 2023

SBI PO Recruitment 2022 Important Links

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Prelims Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now
Prelims Result Watch Video

Question About SBI PO Result 2022

Q. SBI PO Prelims Result 2022 Kab Aayega?

Ans. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 17 जनवरी को रिलीज हो गया है.

Q. SBI PO Prelims Result Official Website Kya Hai?

Ans. एसबीआई पीओ का रिजल्ट फिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर रिलीज हुआ है.

Q. SBI PO Prelims Result 2022 Kaise Check Kare?

Ans. एसबीआई पीओ का रिजल्ट ऊपर दिए डायरेक्ट लिंक से या फिर यहां बताए प्रोसेस के अनुसार चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment