SBI Clerk Pre Exam Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2025) आज 28 मार्च को जारी कर दिया गया है. एसबीआई क्लर्क एग्जाम रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in वेबसाइट पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. हालांकि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के साथ ही चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
SBI Clerk Prelims Result 2025 Direct Link
एसबीआई द्वारा क्लर्क प्री एग्जाम का आयोजन 22, 25 और 28 फरवरी को किया गया था. परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई थी. परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अब एसबीआई द्वारा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है.
SBI Clerk Prelims Result 2025 Kaise Check Kare (How To Check SBI Clerk Prelims Result 2025)
- SBI Clerk Prelims Result 2025 Check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यु बार में Careers ऑप्शन का चयन करें.
- उसके बाद अगले पेज में Current Openings पर क्लिक करें.
- फिर नेक्स्ट पेज में RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATE सेक्शन में Preliminary Exam Result विकल्प को चुनें.
- अब Roll Number/Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit बटन को दबाएं.
- अब SBI Clerk Prelims Result 2025 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
SBI Clerk Selection Process 2025
एसबीआई क्लर्क पद पर चयनित होने हेतु अभ्यर्थी को कुल तीन स्टेज में क्वालीफाई करना होगा. सर्वप्रथम आवेदित सभी अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) देंगे. प्री एग्जाम में क्वालिफाइड अभ्यर्थी मेन एग्जामिनेशन देंगे तथा मेन्स में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एसबीआई द्वारा फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
- Stage 1 : Online Preliminary Examination
- Stage 2 : Main Examination
- Stage 3 : Document Verification
SBI Clerk Recruitment 2025 Details
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा क्लर्क के कुल 14 हजार 191 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है. जिसमें से 13 हजार 735 पद रेगुलर वैकेंसी तथा 456 पद बैकलॉग वैकेंसी के तहत है.
SBI Clerk Vacancy Details | |
Regular Vacancy | |
Category | Posts |
UR | 5870 |
OBC | 3001 |
EWS | 1361 |
SC | 2118 |
ST | 1385 |
Total | 13,735 |
Backlog Vacancy | |
OBC | 94 |
SC | 88 |
ST | 274 |
Total | 456 |
Grand Total | 14,191 |