Sainik School Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु परीक्षा के शहर की सूचना (AISSEE City Intimation 2025) 13 मार्च को जारी कर दी गई थी. वहीं एडमिट कार्ड आज 26 मार्क को जारी किया गया है. विद्यार्थी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in/AISSEE/ से डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.
Sainik School Admit Card 2025 Direct Link
एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल में कक्षा 6 तथा 9 हेतु प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा. कक्षा 6 हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक होगा. वहीं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट द्वारा करवाई जाएगी. एनटीए द्वारा परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए देशभर में 190 शहरों में परीक्षा केद्र बनाए गए है.
Sainik School Exam City Kaise Check Kare (How To Check Sainik School Exam City 2025)
- Sainik School Exam City चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट- exams.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAM (AISSEE – 2025) ऑप्शन का चयन करें.
- उसके बाद अगले पेज पर Latest News सेक्शन में AISSEE 2025 : Click Here to Download City Intimation पर क्लिक करें.
- अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit पर क्लिक करें.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर AISSEE Exam City Intimation Slip ओपन हो जाएगी.
Sainik School Admit Card 2025 Kaise Download Kare (How To Download Sainik School Admit Card 2025)
- Sainik School Class 6th & 9th Entrance Exam Admit Card डाउनलोड करने के लिए exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में AISSEE 2025 : Click Here to Download Admit Card ऑप्शन को चुनें.
- अब Application Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Submit बटन को दबाएं.
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर AISSEE Admit Card 2025 ओपन हो जाएगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print पर क्लिक करें.
Sainik School Exam 2025 Details
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2025) का आयोजन 5 अप्रैल को किया जाएगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए आंसर की जारी करेगा तथा उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट के बाद मेरिट के आधार पर देश के 33 सैनिक स्कूलों तथा नयी स्वीकृत सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा.
Sainik School Exam 2025 Guidelines
- विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग टाइम पर एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. दोपहर 1 बजकर 30 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में विद्यार्थियों के अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर गेट क्लोजिंग टाइम से पहले पहुंच जाएं.
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त आईडी कार्ड (आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी कार्ड), पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर अवश्य जाएं.
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर न जाएं. साथ ही किसी भी प्रकार आभूषण पहने होने की स्थिति में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- ओएमआर शीट को काले या नीले ब्लू बॉल पॉइंट पेन से ही भरे.
Sainik School Admit Card Important Dates
Important Dates | |
Online Application Start Date | 24 December 2024 |
Online Application Last Date | 23 January 2025 |
Application Correction Date | 26 To 28 January 2025 |
Exam City Release Date | 13 March 2025 |
Admit Card Release Date | 26 March 2025 |
Exam Date | 5 April 2025 |
Sainik School Admit Card Important Links
Important Links | |
Official Website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Exam City Release Notice | PDF Download |
Exam City | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About Sainik School Admit Card 2025
Ans. Sainik School Class 6th & 9th Exam City Is Released On 13th March 2025
Ans. Sainik School Class 6th & 9th Admit Card Is Released on 26th March 2025.
Ans. Candidates Can Download Sainik School Admit Card 2025 From exams.nta.ac.in/AISSEE/ Website.